19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak in Jharkhand : झारखंड में कोरोना से तीन और की मौत, 468 नये संक्रमित मिले

झारखंड में गुरुवार को तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें रांची से एक, प सिंहभूम से एक और लोहरदगा से एक संक्रमित शामिल हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

रांची : झारखंड में गुरुवार को तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें रांची से एक, प सिंहभूम से एक और लोहरदगा से एक संक्रमित शामिल हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है. 468 नये संक्रमित भी मिले हैं. राज्य में अब तक 10496 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 4176 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय 6217 एक्टिव केस हैं.

गुरुवार को पू सिंहभूम से 103, बोकारो से 81, रांची से 71, प सिंहभूम से 50, गिरिडीह से 42, सिमडेगा से 26, सरायकेला से 19, पलामू से 10, रामगढ़ से नौ, साहिबगंज से सात, देवघर, कोडरमा व हजारीबाग से छह-छह, दुमका से पांच, धनबाद, गढ़वा व गुमला से चार-चार, गोड्डा, खूंटी, लातेहार व लोहरदगा से तीन-तीन, जामताड़ा से दो और पाकुड़ से एक संक्रमित मिले हैं.

नेपाल हाउस में दो संक्रमित मिले : नेपाल हाउस स्थिति स्वास्थ्य विभाग में 50 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. इनमें एक पदाधिकारी समेत दो संक्रमित मिले हैं. इससे उक्त पदाधिकारी के रूम में बैठनेवाले अन्य पदाधिकारी अब भयभीत हैं. इधर, रांची में रातू रोड, अशोक नगर, धुर्वा, हटिया, डोरंडा, बरियातू से संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा रिम्स में दो डॉक्टर व दो नर्स भी संक्रमित पाये गये हैं.

7707 सैंपल की हुई जांच : झारखंड में गुरुवार को 8427 सैंपल लिये गये. इनमें से 7707 सैंपलों की जांच हुई है. राज्य में अब तक दो लाख 96 हजार 806 सैंपल लिये गये हैं. इनमें से दो लाख 86 हजार 178 सैंपलों की जांच की गयी है. इस समय बैकलॉग में 10628 सैंपल हैं.

115 मरीज स्वस्थ हुए : गुरुवार को 115 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें गिरिडीह से 48, पू सिंहभूम से 20, कोडरमा से 14, पलामू से 21, हजारीबाग, बोकारो व दुमका से चार-चार संक्रमित शामिल हैं.

5.29 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं मरीज : राज्य में मरीजों के बढ़ने की दर 5.29 % है, जो भारत की दर 3.57 से लगभग 2% अधिक है. वहीं, झारखंड में 13.45 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो जा रही है. रिकवरी रेट यहां 40.16% है, जबकि देश का रिकवरी रेट 64.43% है. मृत्यु दर झारखंड में 0.99%है, जबकि देश की मृत्यु दर 2.21% है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें