अलीगढ़. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत हासिल करने का रिकॉर्ड अलीगढ़ में बना है.भाजपा की नवनिर्वाचित पार्षद अंजना गुप्ता ने वार्ड 43 से 92.76 % मत हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. बुधवार को एक होटल में मीडिया को संबोधित करते हुए अंजना ने यह जानकारी दी.
अंजना गुप्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा मत प्रतिशत हासिल करना उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. जनता ने सपोर्ट किया है. वार्ड 43 में आवास विकास, गोपालपुरी, लोधी विहार, वैष्णो पुरम, बलदेव विहार, पंच नगरी, जयंती नगर, जाहरवीर धाम ,साकेत विहार कॉलोनी, कृष्णा धाम, वसुंधरा, पुष्प विहार यह सब इलाके आते हैं. गुप्ता को 4714 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को 201 मत मिले. कुल वोट 10700 हैं. जिसमें से 5078 वोट पड़े थे.
पार्षद अंजना गुप्ता ने जनता का आभार जताया और कहा कि मुझे ज्यादा मतों से विजय दिलाई और जनता के साथ हर समय मौजूद रहूंगी. पथ प्रकाश, स्वच्छता, सड़क का विकास करेंगे. इलाके में मूलभूत सुविधाओं का विकास और सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.