अलीगढ़ः आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह शुक्रवार को अलीगढ़ लौट आए. उनके स्वागत के लिए उनके प्रसंशकों ने पूरी तैयारी की थी. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अपने शहर में बेहद सामान्य तरीके से लौटकर परिवार के साथ समय बिताया. वहीं कुछ देर के लिए महुआ खेड़ा में बने स्टेडियम में भी गए. जहां युवा खिलाड़ियों और प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाया. इस दौरान उन्होंने महुआ खेड़ा में खिलाड़ियों के लिए बन रहे हॉस्टल का भी निरीक्षण किया.
अलीगढ़ पहुंचने पर मीडिया से दूरी बना रखी है. अलीगढ़ पहुंचने पर उनके प्रशंसकों द्वारा स्वागत की तैयारियां का इंतजाम था. लेकिन इसके लिए भी मना कर दिया. रिंकू अभी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, कुछ समय के लिए महुआ खेड़ा स्थित मैदान पर गए, तो खिलाड़ियों का जमावड़ा लगने लगा. युवा खिलाड़ी उनके साथ सेल्फी लेने लगे, तो वही बल्ले पर भी रिंकू सिंह का ऑटोग्राफ युवा खिलाड़ियों ने लिया. रिंकू सिंह ने अपना वर्कआउट भी मैदान में शुरू किया. बॉडी स्ट्रैचिंग, कैच प्रैक्टिस आदि करने के बाद महुआ खेड़ा स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल को देखने पहुंचे. हॉस्टल देखकर बेहद खुश हुए और उसके बाद घर चले गए.
आईपीएल खेल कर वापस लौटने के बाद रिंकू अपने घर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. एक सप्ताह समय बिताने के बाद वह वापस प्रैक्टिस पर लौट जाएंगे. हालांकि रिंकू सिंह महुआ खेड़ा क्रिकेट मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों को बैटिंग के गुर बताएं और जब युवा खिलाड़ियों के साथ खेले तो गेंद हवा में तैरती दिखी.
Also Read: Rinku Singh IPL 2023: अलीगढ़ के रिंकू सिंह लड़ते रहे आखिरी गेंद तक, हार कर भी लोगों का जीत लिया दिल
रिंकू सिंह ने आर्थिक तंगी के बीच क्रिकेट की बुलंदियों को छुआ है. उनके पिता खानचंद गोविला गैस एजेंसी में हॉकर है. पहली बार जब स्टेडियम में एक स्कूल टूर्नामेंट में खेलने पहुंचे तो उनके पास क्रिकेट की किट भी नहीं थी. वहीं अब रिंकू सिंह अपने पैसों से महुआ खेड़ा क्रिकेट मैदान के पास हॉस्टल बनवा रहे हैं. हालांकि यह जमीन एकेडमी की है और यहां बिल्डिंग रिंकू सिंह अपने पैसे से खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल का निर्माण करा रहे हैं.
रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़