कुचाई, सरायकेला (अजय महतो): झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव के पटेइता टोला में एक महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है. आरोपी पति फरार है. कुचाई पुलिस छापेमारी में जुटी है. कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता ने बताया कि जलेश्वरी मुंडा की हत्या के मामले में उसके पति लखीराम मुंडा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या की है.
घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को मार डाला
कुचाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलभंगा ओपी क्षेत्र के सियाडीह गांव के पटेइता टोला में रविवार की रात घरेलू विवाद में लखीराम मुंडा मुंडा ने अपनी पत्नी जलेश्वरी मुंडा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद लखरीम मुंडा फरार हो गया. ग्रामीणों ने सोमवार को दलभंगा ओपी पुलिस को घटना की जानाकरी दी. इसके बाद कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता व दलभंगा ओपी प्रभारी सन्नी टोप्पो सियाडीह गांव के पटेइता टोला पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
Also Read: झारखंड: रांची में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार
जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी
कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता ने बताया कि जलेश्वरी मुंडा की हत्या के मामले में उसके पति लखीराम मुंडा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. इस हत्याकांड के हर पहलू की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
Also Read: झारखंड: जानलेवा हमले में मुखिया परमेश्वर गोप गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस