Jharkhand Crime News: कोडरमा जिले के तिलैया थाना की पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में छह लोगों को मडुआटांड़ से गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया. इनके पास से 2830 रुपये कैश बरामद किए गए. ये जानकारी गुरुवार को तिलैया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामनारायण ठाकुर ने दी. छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक लव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, पैंथर व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
ये आरोपी मौके से हुए अरेस्ट
तिलैया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामनारायण ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अंशु कुमार सिन्हा (22 वर्ष) पिता दीपक कुमार सिन्हा, विकास यादव (30 वर्ष) पिता बंधन यादव, मुकुल कुमार शर्मा (24 वर्ष), पिता बिरजु शर्मा, त्यागी यादव (35 वर्ष) पिता राजेन्द्र यादव, विजय यादव (45 वर्ष) पिता भागवत यादव व मनीष कुमार (25 वर्ष) पिता रामवचन पंडित सभी निवासी मडुआटांड़ शामिल हैं. इनके पास ने 2830 रुपये नकद व चार (गड्डी ताश) बरामद किया गया है.
Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में प्रेम प्रसंग में हत्या, गर्भवती प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की थी छापामारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली की मडुआटांड़ में महेंद्र यादव (पिता स्व. भातु यादव) के मकान के बगल में मंदिर के पास महेन्द्र यादव व विजय यादव के नेतृत्व में जुआ का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य लोगों को जुआ खेलने के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने छापामारी की, तो उस स्थल से छह लोगों को जुआ खेलते हुए गिरप्तार किया गया, जबकि महेन्द्र यादव (पिता स्व. भातु यादव) निवासी मडुआटांड़ भागने में सफल रहा. इस संबंध में थाना कांड संख्या 252/22 दर्ज किया गया है. छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक लव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, पैंथर व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में प्रेम प्रसंग में हत्या, गर्भवती प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला