21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: हजारीबाग पुलिस को कामयाबी, 25 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर अरेस्ट, आगजनी के मुख्य आरोपी को भी दबोचा

एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि तीनों तस्कर ब्रेजा कार से अफीम लेकर दूसरे राज्य बेचने जा रहे थे. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर बरही एसडीपीओ नाजीर अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें तीन तस्कर अफीम के साथ पकड़े गये हैं. जब्त अफीम की कीमत 25 लाख रुपये बताया है.

हजारीबाग, शंकर प्रसाद: हजारीबाग जिले की बरही पुलिस ने रविवार को चुकरा टांड से भारी मात्रा में अफीम जब्त की है. इसके साथ ही ब्रेजा कार (जेएच 01डी 3907) सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में चतरा लाइन मुहल्ला सदर के बुलंद अख्तर (पिता स्व अबिद हुसैन), लातेहार चंदवा के मुकेश प्रसाद (पिता स्व रामचंद्र) और तीसरा बरही थाना क्षेत्र के कोयली गांव के रहनेवाला है. तीनों तस्कर एक ब्रेजा कार से पांच किग्रा अफीम लेकर जा रहे थे. सूचना के आधार पर बरही पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू किया. बरही जेल के समीप ब्रेजा कार को पुलिस ने रोका तो उसमें बैठे तीनों तस्कर भागने लगे. छापामारी दल ने तीनों को दौड़ा कर पकड़ लिया. कार की तलाशी ली गयी. कार की बोनेट में एक प्लास्टिक पॉलीथीन में पांच किग्रा अफीम मिली. इधर, हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य में लगे रॉयल इंफ्रास्ट्रचर कंस्ट्रक्शन लिमिडेट कंपनी की साइट पर तीन वाहनों में आग लगाने वाले मुख्य अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी चतरा जिले के पत्लगढा के खैरा गांव निवासी सीमंत साव उर्फ सीमंत कुमार है.

25 लाख की अफीम जब्त

एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि तीनों तस्कर ब्रेजा कार से अफीम लेकर दूसरे राज्य बेचने जा रहे थे. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर बरही एसडीपीओ नाजीर अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें तीन तस्कर अफीम के साथ पकड़े गये हैं. जब्त अफीम की कीमत 25 लाख रुपये बताया है. तस्करों के पास से तीन मोबाइल और एक कार जब्त हुआ है. एसपी ने बताया कि हजारीबाग पुलिस मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिये लगातार छापेमारी कर जनवरी से अबतक 100 किग्रा से अधिक अफीम पुलिस ने जब्त किया है. एसपी ने बताया कि चतरा, लातेहार जिला से तस्कर अफीम को उठाव कर दूसरे राज्यों मे बेचते हैं. एसपी ने बताया कि पकड़े गये तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल मे बरही थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर रोहित सिंह, सब इंस्पेक्टर अमित खाखा सहित कई शस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: Dream 11 Team: ड्रीम इलेवन ने झारखंड के आठवीं पास सोनू को रातोंरात बनाया करोड़पति

तीन वाहनों में आगजनी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इधर, हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य में लगे रॉयल इंफ्रास्ट्रचर कंस्ट्रक्शन लिमिडेट कंपनी की साइट पर तीन वाहनों में आग लगाने वाले मुख्य अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी चतरा जिले के पत्लगढा के खैरा गांव निवासी सीमंत साव उर्फ सीमंत कुमार है. इसके पास से एक उग्रवादी वर्दी, एक देसी पिस्तौल जब्त हुआ है. पुलिस की पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकारोक्ति बयान दिया है. 11 अक्टूबर की आधी रात रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य में लगे साइट पर 12-15 अज्ञात अपराधियों ने वाहनों को आग लगा दिया था. इसमें तीन वाहन जल गये थे. एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि घटना के 72 घंटे के बाद पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि सीमंत साव उर्फ सीमंत कुमार बलबल नदी के समीप जंगल में देखे जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में शामिल सभी अपराधकर्मीयों के नाम व पते की जानकारी सीमंत साव ने दी है. अन्य अरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि सीमंत साव ने लेवी के लिए नया गिरोह बनाया है. यह गिरोह नकस्ली के नाम पर विभिन्न कंपनियों से लेवी की मांग करते हैं.

Also Read: विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी नवरात्र में करती है शस्त्र पूजन, बता रही हैं प्रांत संयोजिका अनुराधा कच्छप

क्या था मामला

11 अक्टूबर की रात्रि में 12-15 अपराधी शाहपुर स्थित रेलव ट्रैक निर्माण कार्य में लगे रोयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन के साइट पर पहुंचे. वहां खड़े तीन हाइवा, एक रोलर एवं एक टेंकर में आग लगा दिया था. कंपनी के कर्मचारीयों के साथ मारपीट कर लेवी लेने के लिए धमकाया गया था. सभी कर्मचारीयों के मोबाइल अपराधियों ने छीन लिया था. इस संबंध में कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज है.

Also Read: Weather Forecast: दुर्गा पूजा में कैसा रहेगा झारखंड के मौसम का मिजाज? ये है शारदीय नवरात्र वेदर अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें