19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Latehar News: शहीद के गांव में सोलर पंप से लहलहा रही फसल, शहीद-नीलांबर पीतांबर के परिजन हो रहे लाभान्वित

प्रथम चरण में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीर शहीद नीलांबर पीतांबर की जन्म भूमि कोने गांव गये थे. इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री से गांव में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी.

Latehar News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से निर्देश के बाद लातेहार के कोने गांव में अब खेती की नयी इबारत गढ़ी जा रही है. यहां की पारंपरिक सिंचाई विधि को काफी हद तक बदल दी गयी है. किसानों को फसलों की अधिक उत्पादकता प्राप्त हो सके, इसके लिए सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई व्यवस्था दी जा रही है. किसानों की मांग पूरी होने से उनके चेहरे पर मुस्कान है.

शहीद के गांव पहुंचे थे मुख्यमंत्री

प्रथम चरण में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वीर शहीद नीलांबर पीतांबर की जन्म भूमि कोने गांव गये थे. इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री से गांव में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी.

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया था कि सिंचाई सुविधा नहीं होने कारण लोग कम समय खेती कर पाते हैं, जिससे उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है. किसानों ने यह भी कहा था कि डीजल पंप से खेतों से सिंचाई करना किसानों के लिए घाटे का सौदा है. इसलिए कुछ ऐसी व्यवस्था करवायें, जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके.

Also Read: किसानों के लिए वरदान साबित हो रही पीएम कुसुम योजना, सोलर पंप सेट के जरिये खेती-बाड़ी को मिल रही गति
शहीद के परिजनों को भी मिला योजना का लाभ

कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद नीलांबर पीतांबर के परपोते कोमल खरवार ने मुख्यमंत्री को योजनाओं से वंचित होने की बात कही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहीद के परिजनों को आवास योजना, पशुधन विकास योजना समेत अन्य योजनाओं से जोड़ा गया.

शहीद के घर तक जाने वाली सड़क को दुरुस्त किया गया. साथ ही सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गयी है. देखते ही देखते कोने गांव की सूरत बदल गयी. अब शहीद के परिजन और ग्रामीण खुश हैं. वर्षों बाद उन्हें उनका अधिकार मिला.

Also Read: जोहार परियोजना:झारखंड में पानी की कमी वाले इलाके में सोलर पंप से हो रही सिंचाई, किसान कर रहे बहुफसली खेती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें