22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व के बाद लौटने वालों की ट्रेनों में उमड़ रही भीड़, देखें यहां धनबाद आने वाली ट्रेनों की स्थिति

छठ महापर्व संपन्न होने के बाद वापस आने के लिए ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है. पटना से धनबाद आने वाली ट्रेन हो या धनबाद से दिल्ली जाने वाली ट्रेन, सभी में मारामारी चल रही है. कंफर्म सीट मिलनी मुश्किल है, क्योंकि सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है.

Dhanbad News: छठ महापर्व संपन्न होने के बाद वापस आने के लिए ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है. पटना से धनबाद आने वाली ट्रेन हो या धनबाद से दिल्ली जाने वाली ट्रेन, सभी में मारामारी चल रही है. कंफर्म सीट मिलनी मुश्किल है, क्योंकि सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. पटना से धनबाद आने वाले गंगा दामाेदर एक्सप्रेस में 70 से अधिक वेटिंग है. मंगलवार को हावड़ा से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी में वेटिंग रही. खास कर नयी दिल्ली में पढ़ाई करने वालों या काम करने वालों की भीड़ है. मंगलवार से कार्यालय व कक्षाएं शुरू हो गयी. इस कारण लोग जल्द अपने गंतव्य स्थान पर लौटना चाहते हैं.

Also Read: CM हेमंत सोरेन का आज साहिबगंज दौरा, 104 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
धनबाद आने वाली ट्रेनों की स्थिति

  • 13332 गंगा दामाेदर एक्सप्रेस में वेटिंग : एक नवंबर – स्लीपर में 78, थर्ड एसी में 14, सेकेंड एसी में 16, फर्स्ट एसी में दो़ दो नवंबर – स्लीपर में 76, थर्ड एसी में 36, सेकेंड एसी में 16, फर्स्ट एसी में पांच़ तीन नवंबर – स्लीपर में 48, थर्ड एसी में 23, सेकेंड एसी में 10, फर्स्ट एसी में एक.

  • 18621 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस में वेटिंग: एक नवंबर – स्लीपर में 122, थर्ड एसी में 48. दो नवंबर – स्लीपर में 64, थर्ड एसी में 31. तीन नवंबर – स्लीपर में 63, थर्ड एसी में 26.

  • 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस में वेटिंग : एक नवंबर – स्लीपर में 68, थर्ड एसी में 14, सेकेंड एसी में 16, फर्स्ट एसी में दो़ दो नवंबर – स्लीपर में 80, थर्ड एसी में 28, सेकेंड एसी में सात, फर्स्ट एसी में दो़ तीन नवंबर – स्लीपर में 25, थर्ड एसी में आरएसी38, सेकेंड एसी में आरएसी7, फर्स्ट एसी में छह सीट खाली हैं.

भागलपुर से धनबाद

  • 18186 गोड्डा टाटा एक्सप्रेस में वेटिंग : एक नवंबर – स्लीपर में 95, थर्ड एसी में 16, सेकेंड एसी में 13.

  • 13404 वनांचल एक्सप्रेस में वेटिंग : एक नवंबर – स्लीपर में 122, थर्ड एसी में 53, सेकेंड एसी में 23़ दो नवंबर – स्लीपर में 109, थर्ड एसी में 36, सेकेंड एसी में 17. तीन नवंबर – स्लीपर में 99, थर्ड एसी में 26, सेकेंड एसी में 10.

  • 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में वेटिंग : दो नवंबर – स्लीपर में 110, थर्ड एसी में 39, सेकेंड एसी में 19, फर्स्ट एसी में आठ.

लखनऊ से धनबाद

  • 13152 कोलकाता एक्सप्रेस में वेटिंग : एक नवंबर – स्लीपर में 100, थर्ड एसी में 23, सेकेंड एसी में 11. दो नवंबर – स्लीपर में 105, थर्ड एसी में 11, सेकेंड एसी में 5. तीन नवंबर – स्लीपर में 98, थर्ड एसी में 22, सेकेंड एसी में 10.

  • 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस में वेटिंग : एक नवंबर – स्लीपर में 86, थर्ड एसी में 9, सेकेंड एसी में 14 सीट खाली. दो नवंबर – स्लीपर में 84, थर्ड एसी में तीन, सेकेंड एसी में सात. तीन नवंबर – स्लीपर में 58, थर्ड एसी में सात, सेकेंड एसी में पांच.

  • 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस में वेटिंग : दो नवंबर – स्लीपर में 100, थर्ड एसी में 18, सेकेंड एसी में सात. तीन नवंबर – स्लीपर में 93, थर्ड एसी में 24, सेकेंड एसी में सात.

धनबाद से नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन का हाल

  • 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस में वेटिंग : दो नवंबर – स्लीपर में 103, थर्ड एसी में 23, सेकेंड एसी में 10, फर्स्ट एसी में दो.

  • 12301 राजधानी एक्सप्रेस में वेटिंग : दो नवंबर – थर्ड एसी में 22, सेकेंड एसी में सात, फर्स्ट एसी में तीन. तीन नवंबर – थर्ड एसी में 11, सेकेंड एसी में सात, फर्स्ट एसी में दो.

  • 12313 राजधानी एक्सप्रेस में वेटिंग : दो नवंबर – थर्ड एसी में 26, सेकेंड एसी में सात, फर्स्ट एसी में दो. तीन नवंबर – थर्ड एसी में 10, सेकेंड एसी में दो, फर्स्ट एसी में दो.

  • 12259 बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस में वेटिंग : तीन नवंबर – थर्ड एसी में 10, सेकेंड एसी में नौ, फर्स्ट एसी में एक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें