14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के संबलपुर में हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू, एक व्यक्ति की मौत, शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

उप महानिरीक्षक (उत्तर-मध्य रेंज) बृजेश कुमार राय ने कहा कि प्रशासन ने शुक्रवार रात शहर में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है.

15 अप्रैल ओडिशा के संबलपुर शहर में रातभर हुई हिंसा की छिटपुट घटनाओं और रहस्यमय परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत के बाद शनिवार को कर्फ्यू लगाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार शाम को हनुमान जयंती पर शोभायात्राएं निकाले जाने के बाद हिंसा हुई. अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने अगला आदेश जारी किए जाने तक संबलपुर शहर में तत्काल प्रभाव से एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया है.

संबलपुर के उपजिलाधिकारी ने एक अधिसूचना जारी कर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 (1) के तहत कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की. बहरहाल, अधिसूचना में कहा गया है कि लोग सुबह आठ बजे से 10 बजे तक और अपराह्न साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच बाहर निकल सकते हैं और आवश्यक सामान खरीद सकते हैं. संबलपुर की जिलाधिकारी अनन्या दास ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान और सरकारी एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगे.

Also Read: ओडिशा के संबलपुर में फिर भड़की हिंसा, लगाया गया कर्फ्यू

जिलाधिकारी ने लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने और पश्चिमी ओडिशा के इस शहर में जल्द से जल्द शांति बहाली करने की अपील की है. उप महानिरीक्षक (उत्तर-मध्य रेंज) बृजेश कुमार राय ने कहा कि प्रशासन ने शुक्रवार रात शहर में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें