22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime: हजारीबाग से दो युवक गिरफ्तार, महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर करते थे ठगी

हजारीबाग के बरकट्ठा पुलिस ने साइबर क्राइम में संलिप्त दो युवकों को गिारफ्तार किया है. दोनो युवक महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर ठगी करते थे.

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने गुरुवार 7 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और गुंजरा मोड़ जीटी रोड के पास से दोनों साइबर अपराधियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों में बरकट्ठा के किमानिया गांव निवासी 28 वर्षीय महावीर प्रसाद (पिता रामेश्वर प्रसाद) और सलैया गांव के निवासी 27 वर्षीय मुन्ना कुमार (पिता स्व किशुन महतो) शामिल हैं. पकड़े गये साइबर आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं. मोबाइल की जांच पड़ताल में कई खुलासे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक, सोशल साइट्स पर स्काॅट सर्विस और स्कोका साइट के जरिए महिलाओं और युवतियों की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर पैसे की ठगी करता था. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 226/23 के तहत धारा 420, 385, 467, 468 आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

मालूम हो कि इसके पहले बरकट्ठा थाना पुलिस ने पांच और गोरहर थाना पुलिस के द्वारा चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. प्रखंड क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ती साइबर क्राइम को रोकने में पुलिस प्रशासन लगातार जुटी है. बावजूद इसमें कमी आने की जगह युवकों को कम समय में अधिक पैसे कमाने की लत लगती जा रही है. पूरे झारखंड में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड का जामताड़ा पहले से साइबर क्राइम के लिए बदनाम है. इसके बाद अब देवघर जिला भी साइबर क्राइम का नया गढ़ बन रहा है. इतना ही गिरिडीह में लगातार इसके मामले सामने आ रहे हैं. अब हजारीबाग में लगातार अपराधियों की धर-पकड़ हो रही है.

Also Read: गिरिडीह में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 गिरफ्तार, 2.19 लाख नकद और 33 सिम कार्ड बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें