Cyber Crime : हावड़ा: खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजू मंडल है. वह जामताड़ा के झिलुवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके पास से पांच मोबाइल और कई एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों जगाछा के रहने वाले सुबीर सामंत के अकाउंट से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिये गये थे. उन्होंने घटना की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी थी.
पश्चिम बंगाल के साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी झारखंड के जामताड़ा जिले से हुई है. उसका नाम राजू मंडल बताया जा रहा है. वह जामताड़ा जिले के झिलुवा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से पांच मोबाइल और कई एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. इस पर खुद को बैंक का कर्मचारी बनकर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है.
Also Read: West Bengal : कोलकाता के कारोबारी के घर रेड में मिले 15 करोड़ रुपये, ट्रक में भरकर ले गयी ईडी की टीम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जगाछा के रहने वाले सुबीर सामंत के अकाउंट से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिये गये. उन्होंने घटना की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी थी. मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई. पुलिस को पता चला कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे जामताड़ा गैंग का हाथ है. पुलिस की एक टीम जामताड़ा पहुंची और झलुवा गांव से जालसाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
Also Read: West Bengal: बंगाल में जारी है डेंगू का कहर, कोलकाता व हावड़ा में एक सप्ताह में 9 लोगों की मौत
रिपोर्ट : कुंदन झा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल