अगर आपके पास भी सरकार के तरफ से मोबाइल नंबर वेरिफाई कराने का कोई मैसेज आ रहा हैं, तो सावधान हो जाए. क्योंकि इन दिनों यूजर्स के पास एक ऐसा कॉल आ रहा है, जिसमें मोबाइल नंबर वेरिफाई कराने के लिए कहा जा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब आप कोई भी सिम लेते है और फर्स्ट टाइम अपने फोन में लगाते/इंस्टाल करते है, उसी वक्त आपको आपना सिम एक्टिवेट कराना पड़ता है. उसके बाद कोई भी कंपनी आपके पास मेबाइल नंबर एक्टिवेट करने के लिए कॉल नहीं करती है. ऐसे में दूरसंचार नियामक ने यूजर्स को फ्रॉड एक्टिविटी से बचने की सलाह दी है और ट्राई (TRAI) ने यूजर्स को बताया है कि TRAI कभी भी मोबाइल नंबरों के वेरिफिकेशन, डिस्कनेक्शन, गैरकानूनी एक्टिविटी की रिपोर्ट करने के लिए कोई मैसेज या कॉल नहीं करता है.
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से यूजर्स के मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने का मैसेज कई यूजर्स को मिल रहें हैं. अगर आपके पास ऐसा मैसेज आता है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि यह एक फ्रॉड स्कैम मैसेज है. जिसे किसी भी अननॉन नंबर से भेजा जा रहा है. इस तरह के मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आपने मोबाइल नंबर केवाईसी को पूरा नहीं किया है. तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा.
सरकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि उनकी तरफ से मोबाइल नंबर वेरिफाई नहीं किया जाता है. दूरसंचार नियामक ने मोबाइल पर एक मैसेज भेजकर यूजर्स को फ्रॉड एक्टिविटी से बचने की सलाह दी है. इसके लिए आप किसी भी अनॉन लिंक पर किल्कि ना करें. अपना बैंक डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स जैसे इंफॉर्मेशन को किसी अननॉन नंबर पर शेयर ना करें.
Also Read: ऑनलाइन फ्रॉड हो, ताे यह नंबर डायल कर लीजिए, एक-एक पैसा वापस आ जाएगा
अगर आपको कोई ऐसी घटना की सूचना मिलती है, तो आपको राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते है.
टेलिकॉम रेगुलेट्री ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ( TRAI) ने मैसेज जारी कर लिखा है कि TRAI कभी भी मोबाइल नंबरों के वेरिफिकेशन, डिस्कनेक्शन, गैरकानूनी एक्टिविटी की रिपोर्ट करने के लिए कोई मैसेज नहीं भेजता है या कोई कॉल नहीं करता है. ऐसे में यूजर्स को ट्राई के नाम पर ऐसे कॉल्स या फिर मैसेज से सावधान रहना चाहिए.
Also Read: JIO के पसीने छुड़ाने आया Airtel का यह प्लान, Netflix सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा FREE