बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. कार की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई, तो वहीं कार में बैठे बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया. इसके अलावा कोचिंग जा रहे छात्र को ट्रक ने टक्कर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. इसके साथ ही आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया. उनका रो रो कर बुरा हाल है.
बरेली देहात के आंवला थाना क्षेत्र के रामनगर मार्ग पर सड़क हादसे में सिरौली थाना क्षेत्र सखूड़ा गांव निवासी भगवानदास (55 वर्ष) की मौत हो गई. बाइक सवार भगवान दास पत्नी के साथ जा रहे थे. उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी. इससे भगवान दास की मौत हो गई. इसके साथ कार में सवार बदायूं जनपद के उझानी निवासी वसीद अहमद की मौत हो गई.
जिला अस्पताल में मौजूद भगवान दास के घर वालों ने बताया कि भगवान दास बाइक से अपनी पत्नी भाग्यवती के साथ आंवला निवासी एक रिश्तेदार के घर गए थे. वह शाम को अपने घर वापस लौट रहे थे. रामनगर मार्ग पर रामपुर के शाहाबाद स्थित अपने बेटे की ससुराल से लौट रहे बशीर अहमद की कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर हुई, कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बाइक सवार दंपत्ति दूर जा गिरे. पुलिस ने भगवानदास को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बशीर अहमद कोई स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां से जिला अस्पताल लाते समय उन्होंने भी दम तोड़. गंभीर रूप से घायल भाग्यवती का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसके अलावा शाही थाना क्षेत्र के दुनका गांव निवासी रमन (10 वर्ष) को ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे छात्र की मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के पिता सुखलाल ने बताया कि रमन कक्षा चार का छात्र था. वह शाम को रोजाना की तरह वह गांव में ही स्थित कोचिंग जाने को घर से निकला था, लेकिन मढी के पास तेजी से आ रहे एक ट्रक ने उसको रौंद दिया. रमन की मौके पर ही मौत हो गई. गांव के साथ चलने वाले दूसरे बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.वह मौके पर पहुंचे. परिजनों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़कर दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: बरेली में एसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, SSP प्रभाकर चौधरी ने इंटरनल जांच के बाद लिया एक्शन
पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गोनेरी बदी गांव निवासी रोहित (25 वर्ष) की बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि रोहित घटना वाले दिन अपने दोस्त के साथ बाजार हुआ था.जहानाबाद की बाजार से बाइक से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई थी. रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली