Aligarh News: चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है. मनीष सिसोदिया की ससुराल यूपी के अलीगढ़ जनपद में है, जहां दामाद पर सीबीआई छापे से ज्यादा सरगर्मी देखने को नहीं मिल रही है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ससुराल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में जवां क्षेत्र के अंतर्गत नगोला गांव में है. मनीष सिसोदिया के ससुर नरेंद्र सिंह राघव अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी सास बृजेश कुमारी अपने सुपुत्र संजीव के साथ दिल्ली में रहती हैं. कभी कबार नगोला भी आती-जाती रहती हैं. नरेंद्र सिंह राघव और बृजेश कुमारी की पुत्री सीमा से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की शादी 20 से 25 साल पहले हुई थी.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ससुराल में अब उनके चचिया ससुर धुरेंद्र राघव परिवार सहित रहते हैं. सुरेंद्र राघव ने प्रभात खबर को बताया कि सीबीआई का छापा सरकार की एक प्रक्रिया है, जिसमें कोई दिक्कत नहीं है, जो भी उसका परिणाम निकलेगा, वह सही होगा. दामाद पर सीबीआई छापे की खबर मीडिया पर देखी. मनीष सिसोदिया की सास और साला दिल्ली में रहते हैं, कभी-कभी नगोला आते हैं. कुछ साल पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी ससुराल नगोला आए थे. उन्होंने अपने चचिया ससुर की पुत्री की शादी में शिरकत की थी.
रिपोर्ट : चमन शर्मा