Delhi Meerut RRTS Inauguration: पीएम मोदी ने यूपी के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया. इसके बाद साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पीएम मोदी ने टिकट खरीदकर ट्रेन से साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक सफर किया. यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में स्कूली बच्चों और चालक दल के साथ बातचीत की.
VIDEO | PM Modi buys the first ticket as he inaugurates the Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor in Sahibabad, Ghaziabad. pic.twitter.com/N6GhuTDZMI
— Press Trust of India (@PTI_News) October 20, 2023
पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद वसुंधरा सेक्टर-आठ के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा है और आज भी कह रहा हूं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. इस प्रोजेक्ट में मेरठ का हिस्सा एक डेढ़ साल के बाद के बाद पूरा होगा, उस समय भी मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा. नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता भी है, गति भी है, अद्भुत स्पीड भी है. यह नमो भारत ट्रेन नए भारत के नए सफर और नए संकल्पों को परिभाषित कर रही है. दुनिया में आज का हिंदुस्तान छाया हुआ है. आज का भारत अपने दम पर 5G लांच करता है और उसे देश के कोने-कोने में ले जाता है. आज का भारत दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन करता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम हेलीकॉप्टर में ट्रैवल करते हैं, उसके अंदर इतनी आवाज आती है कि जैसे वह हवाई ट्रैक्टर है. ट्रैक्टर से भी ज्यादा आवाज उसमें आती है. इसलिए कान को बंद रखना पड़ता है. वहीं नमो भारत रेल में हवाई जहाज से भी कम आवाज आती है. इसकी यात्रा बेहद सुखद है. नमो भारत भविष्य के भारत की झलक है.
पीएम मोदी ने कहा कि नमो भारत इस बात का भी प्रमाण है कि जब देश की आर्थिक ताकत बढ़ती है तो कैसे यह हमारे देश की तस्वीर बदल जाती है. दिल्ली और मेरठ का यह 80 किलोमीटर से ज्यादा का क्षेत्र महज शुरुआत है. पहले फेस में दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के अनेक क्षेत्र नमो भारत ट्रेन से कनेक्ट होने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब मैनें राजस्थान बोल दिया, अशोक गहलोत जी की नींद खराब हो जाएगी. हाल में हमारे चंद्रयान चंद्रमा में तिरंगा झंडा लेकर पहुंचा. हमने 2040 तक का पक्का रोड मैप बना दिया है. कुछ ही समय बाद भारतीयों को लेकर हमारा गगनयान स्पेस में जाएगा. फिर हम अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करेंगे.
वह दिन दूर नहीं जब हमार यान से पहला भारतीय चांद पर उतरेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हवाई यात्रा को हम हवाई चप्पल पहनने वाले के लिए सुलभ कर रहे हैं. बीते नौ साल में देश में एयरपोर्ट्स की संख्या दोगुनी हो चुकी है. बीते कुछ समय में हमारी एयरलाइंस भारत में 1000 से अधिक नए विमान के ऑर्डर दे चुकी है. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार यूरिया सहित तमाम दूसरी खाद को कम कीमत पर किसानों तक पहुंच रही है. यूरिया की जो बोरी दुनिया के अनेक देशों में ₹3000 की है, वही बोरी भारत में ₹300 से कम में दी जा रही है. उन्होंने लोगों से पूछा यह आंकड़ा आप लोगों को याद रहेगा? इसका लाभ यूपी के किसानों को कर्नाटक के किसानों को देश भर के किसानों को हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि यातायात के लिए हम जल, थल, नभ और अंतरिक्ष हर दिशा में प्रयास कर रहे हैं. आज देश की नदियों में 100 से अधिक वाटर-वे बन रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा जलमार्ग मां गंगा के जल प्रवाह में बनारस से लेकर हल्दिया तक बन रहा है.हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास ने भी 3,200 किमी की दूरी तय करके रिकॉर्ड बनाया है. पीएम ने जनसभा में लोगों से नई ट्रेनों को साफ रखने में सहयोग मांगा. उन्होंने सवाल पूछा कि देश में नई-नई ट्रेन आ रही हैं. यह किसकी है? इस पर जनता से आवाज आई- हमारी. प्रधानमंत्री ने कहा इसको संभालने की जिम्मेदारी भी आपकी है. हमारी नई ट्रेनों को एक भी खरोंच नहीं आनी चाहिए. इसको अपनी गाड़ की तरह संभालना चाहिए.
Also Read: Good News: दशहरा-दिवाली और छठ पर चलेंगी 300 अतिरिक्त बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत, परिवहन मंत्री का निर्देश