21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में उमेश पाल की हत्या के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

UP News: बरेली बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकील मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने अधिवक्ता उमेश पाल के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही यूपी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग की.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को वकीलों ने प्रयागराज (इलाहाबाद) में अधिवक्ता एवं विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. बरेली बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकील मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने अधिवक्ता उमेश पाल के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही यूपी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग की. वकीलों का ज्ञापन लेने सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे. मगर, वकीलों ने डीएम को ज्ञापन देने की बात कही. वकीलों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

अधिवक्ताओं ने कहा कि वकीलों पर लगातार हमले हो रहे हैं. यह रुकनी चाहिए. यूपी में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की जरूरत बताई. वकीलों की मांगों को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन, अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने वालों में काफी वकील मौजूद थे. हालांकि, पुलिस ने सोमवार दोपहर उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया है, जबकि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीबीआई जांच की मांग की है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा गया है.

Also Read: Umesh Pal Murder: मुख्तार के गैंग पर पुलिस की नजर, बरेली में रची गई साजिश और प्रयागराज में चलीं गोलियां व बम
बरेली में बंद अशरफ की बढ़ी सुरक्षा

उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, अतीक की पत्नी, और बेटों समेत कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसमें आरोपी अशरफ बरेली जेल में बंद है. प्रयागराज में हत्या के बाद अशरफ से मिलने वालों की कुंडली खंगाली जा रही है. करीब 3 महीने में 50 लोगों ने अशरफ से मुलाकात की थी. उनकी रिपोर्ट जेल प्रशासन ने एसटीएफ को सौंप दी है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें