19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू : तीन साल में 1003 शिकायतें दर्ज, 42 लाख रुपये से अधिक जुर्माने की वसूली

मॉनसून पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर चुका है. इस मौसम में ही डेंगू फैलाने वाले मच्छर पनपते हैं. ऐसे में कोलकाता नगर निगम ने डेंगू से निबटने के लिए अपनी तैयारी कर ली है.

कोलकाता, शिव कुमार राउत : पश्चिम बंगाल में पिछले साल राज्य में डेंगू के सबसे अधिक मामले कोलकाता से आये थे. ऐसे में इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) सख्ती बरत रहा है. इस वजह से निगम ने वर्ष 2017 से 2019 तक 1003 शिकायतें दर्ज कर जुर्माना लगाया है. निजी आवासन, दफ्तर व मकान की छत पर पानी जमने रहने व साफ-सफाई नहीं कराने वालों पर जुर्माना लगाया है. इन तीन वर्षों में निगम ने जुर्माने से 42 लाख 85 हजार 50 रुपये की वसूली की है. यह जानकारी निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुब्रत रायचौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक 43 मामले दर्ज कराये गये हैं.

म्युनिसिपल कोर्ट में सुनवाई के बाद लगेगा जुर्माना

इन मामलों की निगम स्थित म्युनिसिपल कोर्ट में सुनवाई के बाद जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मकान की छत, दफ्तर या निजी आवासन में पानी जमा होने और साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने वाले संबंधित व्यक्ति या प्रबंधन पर एक लाख तक का जुर्माना लग सकता है. जुर्माना लगाये जाने से कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 496 (ए) के तहत नोटिस भेजा जाता है. नोटिस भेजे जाने के सात दिन बार निगम के वेक्टर कंट्रोल अधिकारी संबंधित स्थान का दौरा करते हैं. इसके बाद भी सफाई नहीं करायी जाती है, तो निगम दर्ज मामले को सुनवाई के लिए म्युनिसिपल कोर्ट भेज दिया जाता है.

Also Read: West Bengal Breaking News : इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
डेंगू का कुल आंकड़ा

जानकारी के अनुसार, 2019 में उक्त कानून के तहत 277 मामले दर्ज हुए थे. इन पर लगे जुर्माने से निगम ने 26 लाख 20 हजार 500 रुपये की वसूली की. वहीं 2018 में 345 मामले दर्ज हुए थे. इनसे निगम ने जुर्माने के तौर पर 13 लाख 67 हजार 50 रुपये वसूले. वहीं, साल 2017 में दो लाख 97 हजार 500 रुपये की वसूली की. इस साल 381 मामले दर्ज हुए थे. वहीं, कोरोना के कारण साल 2020 में दो और 2022 में 23 मामले दर्ज हुए थे.

स्वास्थ्य सचिव के साथ निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक

मॉनसून महानगर में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में कोलकाता में पिछले दो तीन दिनों से दिन भर रह-रह कर बारिश हो रही है. इस मौसम में ही डेंगू फैलाने वाले मच्छर पनपते हैं. ऐसे में निगम ने डेंगू से निबटने के लिए अपनी तैयारी कर ली है, क्योंकि पिछले साले कोलकाता से डेंगू के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए थे. वहीं, सबसे अधिक मौतें भी महानगर में ही हुई थी. ऐसे में स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रायचौधरी के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार इस साल अब तक राज्य में 126 से अधिक लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने निगम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

Also Read: नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ लगे ‘गो बैक’ के नारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें