15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में 51 हजार के पार पहुंचा डेंगू का मामला, शुभेंदु अधिकारी ने पत्र लिख की केंद्रीय टीम भेजने की मांग

पश्चिम बंगाल में डेंगू का आंकड़ा 51 हजार पार कर गया है. गत गुरुवार तक राज्य में कुल 48,057 लोग डेंगू के शिकार हुए थे. उधर, राज्य सरकार की ओर से डेंगू से हुई मौतों की संख्या नहीं बताया जा रही है.

पश्चिम बंगाल में डेंगू (Dengue) का आंकड़ा 51 हजार पार कर गया है. गत गुरुवार तक राज्य में कुल 48,057 लोग डेंगू के शिकार हुए थे. उधर, राज्य सरकार की ओर से डेंगू से हुई मौतों की संख्या नहीं बताया जा रही है. लेकिन गैर सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है. सिर्फ कोलकाता में 20 से अधिक लोग मरे हैं. शुक्रवार को कोलकाता में डेंगू से एक बच्चे की मौत हो गयी. पार्क सर्कस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (आइसीएच) अस्पताल में शुक्रवार देर रात 10 वर्षीय एक शिशु की मौत हुई. भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने केन्द्रीय टीम भेजने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.

Also Read: फोर्थ लाइन में मरम्मत के काम की वजह से 12 दिनों तक कई लोकल ट्रेनें रद्द, यात्रियों की परेशानी बढ़ी
26 से अधिक बच्चे डेंगू की चपेट में 

पार्क स्ट्रीट थाना अंतर्गत कॉलीन स्ट्रीट निवासी बच्चे को तीन-चार दिन से तेज बुखार था. जांच में डेंगू की पुष्टि हुई. उसके मल के साथ खून भी निकल रहा था. उसे गत बुधवार आइसीएच में भर्ती कराया गया. गुरुवार उसकी हालत में हल्का सुधार हुआ, लेकिन शुक्रवार को फिर उसकी हालत गंभीर हो गयी और कुछ देर बाद मौत हो गयी. बच्चा डाउन सिंड्रोम से भी पीड़ित था. नतीजतन, उनकी रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर थी. सूत्रों के अनुसार, बीसी पोस्ट प्रोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ इंस्टीट्यीट ऑफ पेडियाट्रीक साइंसेस में इस समय डेंगू से पीड़ित 26 बच्चे भर्ती हैं. इनमें चार की हालत नाजुक बनी हुई है.

Also Read: दिल्ली ईडी कार्यालय में अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल समेत चार लोगों से हुई पूछताछ
एक दिन में डेंगू से दो महिलाओं की मौत

उत्तर 24 परगना में गत 24 घंटे में डेंगू से दो महिलाओं की मौत हो गयी. मध्यग्राम के बादू इलाका निवासी कावेरी चक्रवर्ती (42) को गुरुवार को आरजीकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार रात उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान ही मरीज की हालत काफी गंभीर थी. मृतका के डेथ सर्टिफिकेट पर भी डेंगू का उल्लेख है. वहीं, दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड-22 के तेलीपुकुर निवासी शिल्पी साहा (54) की रविवार को नागेरबाजार के एक नर्सिंग होम में डेंगू से मौत हो गयी. गत तीन नवंबर को उन्हें भर्ती कराया गया था. मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंगहोम के खिलाफ प्रदर्शन किया. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही के आरोप से इंकार किया है.

Also Read: West Bengal : शुभेंदु अधिकारी को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, DG के खिलाफ दायर अवमानना का मामला खारिज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें