11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue : तापमान गिरा पर डेंगू के मामले नहीं घटे, अब पांव पसार रहा मलेरिया, प्रशासन की बढ़ी परेशानी

पश्चिम बंगाल में तापमान में गिरावट आने का असर डेंगू पर पड़ता नहीं दिख रहा है. पीड़ितों की संख्या कम नहीं हो रही है. चिकित्सकों का कहना है कि ठंड पड़ने से डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों का लार्वा नष्ट हो जाता है. लेकिन कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में डेंगू का कहर जारी है.

पश्चिम बंगाल में तापमान में गिरावट आने का असर डेंगू (Dengue) पर पड़ता नहीं दिख रहा है. पीड़ितों की संख्या कम नहीं हो रही है. चिकित्सकों का कहना है कि ठंड पड़ने से डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों का लार्वा नष्ट हो जाता है. लेकिन कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में डेंगू का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बार डेंगू फैलाने वाले मच्छरों में डेंगू स्ट्रेन डेन-3 का संक्रमण मिल रहा है. कीट विशेषज्ञों के अनुसार, डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का जीन म्युटेट होकर डेन-3 में बदल गया है. इस वजह से ये मच्छर अधिक दुष्प्रभावी और जानलेवा हो चुके है. डेंगू के मामले कम नहीं होने का मतलब है कि मच्छरों की ब्रीडिंग बढ़ रही है.

Also Read: दक्षिण 24 परगना की रहनेवाली प्रसूता थी लापता, कोलकाता के चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज में मृत मिली
निकाय क्षेत्र में डेंगू के सबसे अधिक मामले

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के निकाय क्षेत्रों से डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में 4747 , उत्तर 24 परगना के विधाननगर नगर निगम क्षेत्र में 2620, साउथ दमदम नगर पालिका क्षेत्र में 627, श्रीरामपुर नगर पालिका क्षेत्र में 1132 , मुर्शिदाबाद के बहरमपुर नगर पालिका क्षेत्र में 801, हुगली जिले की उत्तरपाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 1202, दर्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में 1356, हुगली की रिसड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 588, कालिंगपोंग में 490 , बाली नगरपालिका क्षेत्र में 1419 और जलपाईगुड़ी एसएमसी पालिका क्षेत्र में कुल 448 लोग डेंगू संक्रमित हुए हैं.

राज्य में डेंगू के 596 नये मामले

पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू पीड़ित की पहचान के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के तेज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में 24 घंटे में 3368 रक्त नमूने जांचे गये हैं. इनमें 596 लोग डेंगू पीड़ित पाये गये हैं.

Also Read: पूर्व वर्दमान जिले में फंदे से झूलता युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
अब पांव पसार रहा मलेरिया, 31 अगस्त तक 13 हजार से अधिक मामले

इस वर्ष डेंगू के कहर के बीच मलेरिया भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 31 अगस्त तक 13,812 लोग मलेरिया के चपेट में आये हैं. वहीं इनमें करीब दो हजार ऐसे लोग हैं, जो इस काल में फाल्सीपेरम मलेरिया की चपेट में आये थे. ज्ञात हो कि राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक मलेरिया को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

डेंगू प्रभावित जिलों में पीड़ितों की संख्या

डेंगू प्रभावित जिलों में उत्तर 24 परगना प्रथम स्थान पर है. यहां अब तक 8,827 लोग संक्रमित हो चुके हैं. दूसरे स्थान पर मुर्शिदाबाद है, जहां 4,209 मामले सामने आ चुके हैं. इस साल अब तक कोलकाता में 4747 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. हावड़ा में 4,864 लोग डेंगू की चपेट में आये हैं. उक्त पांच जिलों से ही डेंगू के अधिकांश मामले सामने आ रहे हैं.

Also Read: पार्थ चटर्जी, अर्पिता, कल्याणमय, सुबीरेश की जमानत याचिका खारिज, 14 नवंबर तक रहेंगे जेल में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें