15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, मरीजों की संख्या देख स्वास्थ्य विभाग हुआ चिंतित

अलीगढ़ में डेंगू बीमारी की रफ्तार देख स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अकराबाद के नानऊ, छर्रा के सांकरा, रानी आलमपुर, अतरौली, जवां, खैर, लोधा में डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है.

Aligarh: अलीगढ़ में डेंगू पैर पसार रहा है. बीमारी की रफ्तार पर स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अकराबाद के नानऊ, छर्रा के सांकरा, रानी आलमपुर, अतरौली, जवां, खैर, लोधा में डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है. हालांकि जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम पहुंची है. घरों के आसपास लार्वा जांच का अभियान छेड़ा गया है. पीड़ित मरीजों की जांच कराई जा रही है.

दरअसल, मौसम बदलने के साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की भरमार हो रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तैयारी अपूर्ण लग रही है. दीनदयाल अस्पताल में डेंगू वार्ड की तैयारी पूरी नहीं है, यहां स्टाफ की कमी है. अन्य मरीजों के साथ ही डेंगू के मरीज का उपचार किया जा रहा है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है.

हालांकि, अगस्त माह में 79 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के घरों के आसपास सैनिटाइजेशन और लार्वा निस्तारण का काम कर रहे हैं. साथ ही डॉक्टर द्वारा कैंप लगाकर बुखार के मरीजों को उपचार दिया जा रहा है. दीनदयाल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आईएस अतेंद्र ने बताया कि अस्पताल में 100 बेड की क्षमता के अनुपात में डॉक्टर स्टाफ है.

वहीं अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी है. सितम्बर का महीन बेहद अहम है. बारिश का मौसम बना हुआ है, वहीं डेंगू का लार्वा ऐसे ही मौसम में पनपता है. डीएमओ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें, कि जानकारी दी जा रही है, इसके अतिरिक्त बुखार में केवल पेरासिटामोल लेने, झोला छाप डॉक्टरों से दवा न लेने की अपील की गई है, डेंगू बीमारी को लेकर पैंपलेट वितरित कराये जा रहे है.

मुरादाबाद में महिला की मौत, अब तक 122 डेंगू पॉजिटिव

मुरादाबाद जिले में बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. शनिवार को कुंदरकी में बुखार से महिला की मौत से खलबली मच गई. इनका झोलाछाप के यहां उपचार हो रहा था. हालत गंभीर होने पर उसने भी मना कर दिया था. शहर में तीन की डेंगू पाजिटिव रिपोर्ट मिली है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब जिले में 122 डेंगू के मरीज हो चुके हैं.

माह का दूसरा शनिवार होने की वजह से सरकारी अस्पतालों में ओपीडी दोपहर 12 बजे तक हुई. लेकिन, बुखार के मरीजों से ओपीडी फुल थी. जिला अस्पताल में दोपहर तक करीब 310 बुखार के मरीज देखे गए. इसमें 105 बुखार के मरीजों के खून की जांच कराई गई. जिला अस्पताल में 23 वर्षीय पुलकित, करूला के 27 वर्षीय शाहनवाज, बुधबाजार के 27 वर्षीय अर्जुन सेठी की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव मिली है.

कुंदरकी के गांव बसेरा खास की रहने वाली शबनम को पिछले सात दिन से बुखार आ रहा था. यह परिवार शहर के करूला में रहता है. बुखार आने पर करूला में ही झोलाछाप से उपचार कराया जा रहा था. हालत निरंतर बिगड़ती चली गई।. शनिवार की सुबह महिला ने दम तोड़ दिया. डेंगू की कोई जांच नहीं हो पाई थी. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगला कमाल गांव व मझरे में शिविर लगाकर 112 मरीज़ों को दवा दी गई. इसमें एनएस-1 किट से नौ, मलेरिया की 34 जांच और टाइफाइड के चार नमूने लिए गए. इन सभी की रिपोर्ट ठीक मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें