11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad Nichitpur Accident LIVE: DRM ने कहा बिना इजाजत हो रहा था काम, मामले में तीन स्तर पर होगी जांच

Dhanbad Accident LIVE Updates: धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है, जिसमें करीब 13 लोग 25 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आ गए. इनमें से 6 की मौत की डीआरएम ने पुष्टि कर दी है. इस हादसे से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

Dhanbad Nichitpur Accident LIVE Updates: DRM ने कहा बिना इजाजत हो रहा था काम, मामले में तीन स्तर पर होगी जांच

घटना में रेलवे पर लापरवाही का सवाल उठा तो डीआरएम ने कहा कि यह काम बिना किसी के जानकारी और इजाजत के हो रहा था. हालांकि, मामले की जांच की जाएगी. डीआरएम ने बताया कि मामले में तीन स्तर पर जांच होगी. पहले पुलिस इसकी जांच करेगी, फिर रेलवे पुलिस और फिर विभाग भी मामले की जांच करेगा.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक ये घटना डाउन लाइन के पोल संख्या 7 में घटी है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार रेल लाइन के किनारे पोल को गाड़ रहा था. इसी दौरान पोल 25 हजार वोल्ट ओवरहेड तार में सट गया. इससे घटनास्थल पर ही 6 मजदूरों की मौत हो गयी. जबकि दो मजदूर किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकले. बगल के बस्ती की एक युवती निशा कुमारी जो उसी जगह के चापानल से पानी ले रही थी. वह भी करंट की शिकार हो गयी. हालांकि, उसकी स्थिति गंभीर नहीं है.

Dhanbad Nichitpur Accident LIVE Updates: सभी शवों को निकाला गया बाहर, ट्रेन सेवा रिस्टोर

घटना के वक्त मौके पर 13 मजदूर थे. इस घटना में कुल 6 मजदूरों की मौत बताई जा रही है. सभी शवों को निकाल लिया गया है. जिसके बाद ट्रेन सेवा रिस्टोर कर दी गई है. अभी डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस को पास कराया गया.

Dhanbad Nichitpur Accident LIVE Updates: ठेकेदार और रेलवे पर लापरवाही का आरोप

इस घटना से लोगों में शोक का साथ आक्रोश भी है. स्थानीय लोग ठेकेदार और रेलवे पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि ठेकेदार और रेलवे की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हो गई है.

Dhanbad Nichitpur Accident LIVE Updates: इलाहाबाद और झारखंड के इन जिलों के थे मजदूर

धनबाद में हुए भीषण हादसे में रेलवे के 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गई. मरने वाले मजदूर पलामू, लातेहार और इलाहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतको में गोविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, सुरेश मिस्त्री, श्याम भुइयां, संजय राम और एक अन्य शामिल हैं.

Dhanbad Nichitpur Accident LIVE Updates: शवों को धनबाद ले गई रेलवे की टीम

रेलवे की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है. दोपहर 2 बजे शवों को उठाकर वाहन में लोड कर रेलवे टीम धनबाद ले गयी.

Dhanbad Nichitpur Accident Live: Drm ने कहा बिना इजाजत हो रहा था काम, मामले में तीन स्तर पर होगी जांच
Dhanbad nichitpur accident live: drm ने कहा बिना इजाजत हो रहा था काम, मामले में तीन स्तर पर होगी जांच 1

Dhanbad Nichitpur Accident LIVE Updates: मौके पर पहुंचे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम

घटना की सूचना पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम केके सिन्हा मौके पर पहुंचे. डीआरएम ने घटना की जानकारी देते हुए 6 मजदूरों की मौत की पुष्टि की है. मौके पर 13 लोगों के रहने की बात कही जा रही है.

Dhanbad Nichitpur Accident LIVE Updates:  धनबाद में भीषण हादसा, 25000 वोल्ट करंट की चपेट में कई, 6 की मौत

हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ी घटना हो गई है, जिसमें करीब 13 लोग करंट की चपेट में आ गए. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम केके सिन्हा ने अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक करीब एक दर्जन से अधिक मजदूर बुरी तरह से झुलस गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें