22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ढुलू महतो समेत 37 लोगों पर हमला करने और रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज, जानें क्या है मामला

धनबाद के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सहित 237 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. दरअसल विधायक ढुलू महतो के समर्थक (सिंडिकेट समर्थक) तथा डीओ धारक कन्हाई चौहान समर्थकों के बीच कोलियारी में वर्चस्व को लेकर संघर्ष हुआ था.

धनबाद : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में वर्चस्व को लेकर विधायक ढुलू महतो के समर्थक (सिंडिकेट समर्थक) तथा डीओ धारक कन्हाई चौहान समर्थकों (सिंडिकेट विरोधी) के बीच रविवार को हुए खूनी संघर्ष मामले में सोमवार को तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी.

बरोरा थाना में दर्ज मामले में बाघमारा विधायक ढुलू महतो सहित 37 नामजद तथा 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना में दोनों पक्षों से घायल अजय महतो तथा दीपक चौहान का इलाज धनबाद में चल रहा है. बरोरा पुलिस ने बताया कि विधायक समर्थकों की ओर से दो तथा सिंडिकेट विरोधी डीओ होल्डर कन्हाई चौहान समर्थक की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पहली प्राथमिकी में कन्हाई चौहान के घायल समर्थक बरोरा थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी गौरा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर दीपक चौहान ने बाघमारा विधायक ढुलू महतो, अजय महतो, मदन साव, प्रकाश साव को आरोपी बनाया है.

साथ ही, शंकर मंडल, कपिल यादव, विनोद महतो, कमलेश चौहान, महेंद्र चौहान, शिवशंकर चौहान, शत्रुघ्न चौहान, प्रकाश चौहान, टिंकु लाला, विजय मंडल, अमर दास, पवन गांधी तथा 30 अज्ञात पर भी षड्यंत्र के तहत हरवे-हथियार से लैस होकर जान मारने की नीयत से हमला करने तथा रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. आर्म्स एक्ट की धारा भी लगायी गयी है.

दूसरी प्राथमिकी विधायक समर्थक चिटाही निवासी अजय कुमार साव ने दर्ज करायी है. इसमें कन्हाई चौहान, दीपक चौहान, उमेश चौहान, शंकर बेलदार, महेंद्र चौहान, वीरेंद्र चौहान, वैशाखी चौहान, दुखहरण चौहान, विनय चौहान, गुडू चौहान, जयगोविंद चौहान, प्रताप सिंह, अवधेश चौहान, मनोज चौहान तथा 20 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

इन पर एकजुट होकर जान से मारने की नीयत से हमला कर जख्मी करने तथा रंगदारी मांगने का आरोप है. इसमें भी आर्म्स एक्ट की धारा लगायी गयी है. तीसरी प्राथमिकी मंडल केंदुआडीह निवासी विधायक समर्थक मधु दास ने दर्ज करायी है. इसमें सोनी चौहान, सतेंद्र चौहान, बंटी अंसारी, राजेंद्र चौहान, सरवन चौहान, विनोद राय, किशोर चौहान, पांचू चौहान तथा 10 अज्ञात पर मारपीट कर जख्मी करने तथा जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप है.

सिंडिकेट समर्थक-विरोधियों के बीच तनाव बरकरार

सोमवार को कोलडंप व कांटा परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. रोड सेल बंद था. हालांकि उत्पादन व परिवहन कार्य चालू रहा. दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच अभी भी तनाव बरकरार है. सुरक्षा को लेकर सैफ और सीआइएसएफ जवान तैनात हैं. बरोरा पुलिस भी पैनी नजर बनाये हुए है. बरोरा थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तीन शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

इधर, एएमपी कोलियरी स्थित कांटा घर के समीप तीन ट्रक अभी भी खड़े हैं. इनमें से एक कोयला लदा ट्रक सिंडिकेट विरोधी डीओ धारक कन्हाई चौहान तथा दो आधा लदे ट्रक शिवशंकर फ्यूल के बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम से ट्रक कांटा परिसर में खड़े हैं.

क्या हैं आरोप

षड्यंत्र के तहत एकजुट होकर हरवे-हथियार के साथ हमला करने, जान से मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी करने तथा रंगदारी मांगने का आरोप

विधायक समर्थकों की ओर से दो तथा सिंडिकेट विरोधी डीओ होल्डर समर्थक की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज

दोनों ओर से 60 अज्ञात लोग भी बनाये गये आरोपी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें