धनबाद, सिजुआ/तेतुलमारी. बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत तेतुलमुड़ी 22/12 में संचालित हिल टॉप राइज आउटसोर्सिंग में सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर कंपनी का काम बंद कराने आये झामुमो समर्थकों व कंपनी के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना में पांच लोग घायल हो गये. इसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएम धनबाद में चल रहा है. घटना के बाद सीआईएसएफ जवानों के अलावा जोगता, तेतुलमारी, लोयाबाद, अंगारपथरा व कतरास थाना की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के समय आउटसोर्सिंग में आधा दर्जन पुलिस बल तैनात थे.
कैसे हुई घटना
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झामुमो समर्थक पाण्डेडीह बेलदारी बस्ती को विस्थापन करने सहित 24 सूत्री मांगों को लेकर रविवार की सुबह 10 बजे हिल टॉप राइज आउट सोर्सिग कंपनी का बेमियादी चक्का जाम करने पहुंचे. इसी दौरान झामुमो और कंपनी समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद भिड़ंत हो गयी. देखते ही देखते कंपनी परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों ओर से लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर चलने लगे. घटना में बंद समर्थक पप्पू चौहान, बिट्टू चौहान, जितेन्द्र चौहान, जीतू चौहान, बिजेंदर चौहान, श्यामा चौहान, जितेंद्र भुइयां आदि घायल हो गये. इसमें पप्पू चौहान व बिट्टू चौहान की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के समय वहां पुलिस बल तैनात थे. बाद में सीआइएसएफ जवानों ने पहुंच कर मोर्चा संभाला. घटना की जानकारी मिलते ही तेतुलमारी, कतरास, लोयाबाद, अंगारपथरा व जोगता थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति नियंत्रित की. इसके बाद प्रशासन ने कंपनी का काम चालू कराया.
-
सीआइएसएफ व पांच थानों की पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
-
घायलों में दो की स्थिति गंभीर, भेजे गये एसएनएमएमसीएच
-
घटना के विरोध में धरना पर बैठे झामुमो कार्यकर्ता, प्रबंधन से वार्ता के बाद समाप्त हुआ आंदोलन
पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई पहुंचे, धरना पर बैठे
सूचना मिलने के बाद दिन 12 बजे झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, झाकोमयू जोनल अध्यक्ष हराधन रजवार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू, उपाध्यक्ष बासुकीनाथ त्रिगुणायत आदि पहुंचे और घटना के विरोध में रैयतों की मांगों को लेकर कंपनी परिसर के समीप अंडर पास पुलिया के नीचे धरना पर बैठ गये. पूर्व जिलाध्यक्ष श्री टुडू ने कहा कि पांडेडीह मौजा के महतो व मुस्लिम टोला को आदर्श पांडेडीह में बसा दिया गया है जबकि बेलदारी टोला को यूं ही छोड़ दिया गया है. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा. बाद में पुलिस की पहल से सिजुआ एरिया के एपीएम बीड़ी सिंह पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की. प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को 15 अगस्त के बाद मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया.
Also Read: धनबाद : झरिया में मासूम बेटी के सामने सिंह मेंशन समर्थक की हत्या, रघुकुल समर्थकों पर आरोप