23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीबारी-बमबाजी से दहला धनबाद, ग्रामीणों पर आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों का हमला, लाठीचार्ज में कई घायल

झारखंड के धनबाद में शनिवार को गोलीबारी व बमबाजी की गयी. आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों पर हमला किया गया. इस दौरान ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई ग्रामीण घायल हो गए. ये घटना अलकडीहा ओपी का है.

धनबाद: झारखंड के धनबाद में शनिवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस दौरान गोलीबारी व बमबाजी की गयी. तीन बाइक जला दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया गया. बताया जा रहा है कि महिलाओं के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया. ये घटना अलकडीहा ओपी की है. सुरंगा बस्ती के समीप ओबी डंप करने के विरोध में आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों पर हमला किया गया. लाठीचार्ज में आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए हैं.

पुलिस ने महिलाओं के साथ किया दुर्व्यवहार

कोयलांचल के अलकडीहा ओपी क्षेत्र का इलाका गोलीबारी व बमबाजी से शनिवार को थर्रा गया. सुरुंगा साउथ तिसरा वर्कशॉप के समीप जीनागढ़ा देवप्रभा आउटसोर्सिंग में ग्रामीण व देवप्रभा के गुर्गों में झड़प हो गयी. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया. लाठीचार्ज में आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए हैं. तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. इस क्रम में एक जिंदा बम जब्त किया गया है. स्थिति तनावपूर्ण है.

Also Read: झारखंड : निरसा के कोलियरी कार्यालय में 30- 40 की संख्या में केबल लुटेरों ने की बमबाजी, एक की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें