उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कमर कस ली है. तृणमूल जीत के लिये अपनी ओर से पूरा जोर लगा रही है. इसके लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद धूपगुड़ी में होने वाले उपचुनाव के लिये प्रचार करेंगीं. तृणमूल कांग्रेस की ओर से 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी शामिल किया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि धूपगुड़ी विधानसभा सीट तृणमूल के लिये बेहद अहम है.
तृणमूल कांग्रेस ने 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम के साथ ही अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही उपचुनाव के प्रचार के लिये सुब्रत बख्शी, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकीम, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार, अरूप विश्वास, कल्याण बनर्जी, बाबुल सुप्रियो, महुआ मोइत्रा, देव अधिकारी, मिमी चक्रवर्ती, सयोनी घोष, मलय घटक, चंद्रिमा भट्टाचार्य, डॉ. शशि पांजा ,डॉ शांतनु सेन, कुणाल घोष के साथ ही कई अन्य लोगों का नाम शामिल किया गया है.
Also Read: ममता सरकार ने बंगाल को अंधेरे में धकेल दिया, बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित धूपगुड़ी पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है वहीं वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. वही ,पांच और राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर इसी तारीख को उपचुनाव होंगे. गौरतलब है कि विधायक बिष्णुपद राय के 25 जुलाई को निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. धूपगुड़ी सीट पर 1977 से 2016 तक माकपा का कब्जा रहा था, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस विजेता बनकर उभरी थी वहीं, 2021 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तृणमूल से यह सीट जीती थी.
Also Read: मोहम्मडन स्पोर्टिंग को आइएसएल में खेलने की अनुमति क्यों नहीं – ममता
भाजपा ने गुरुवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और चार केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. भाजपा के 40 प्रचारकों की सूची में सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का नाम शामिल है. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी हैं. सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा का भी नाम है. सूची में बंगाल से पार्टी के ज्यादातर सांसदों व कई वरिष्ठ विधायकों को स्थान दिया गया है. बंगाल से चारों केंद्रीय मंत्रियों निशिथ प्रमाणिक, शांतनु ठाकुर, डॉ सुभाष सरकार और जॉन बारला के नाम सूची में हैं.
Also Read: कह रही बंगाल की जनता, प्रधानमंत्री पद पर विराजें ममता : फिरहाद हकीम
रविवार को तृणमूल की ओर से प्रोफेसर निर्मल चंद्र राय को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा गया जबकि सीपीएम की ओर से ईश्वरचंद्र राय को अपना प्रत्याशी चुना है. दरअसल, 25 जुलाई को भाजपा विधायक बिष्णुपद राय का निधन हो गया था. इसके बाद ये सीट खाली हुई थी. पांच सितंबर को धूपगुड़ी में उपचुनाव होगा. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
Also Read: धुपगुड़ी विधानसभा सीट जीतने को तृणमूल बेकरार, ममता बनर्जी उपचुनाव में खुद करेंगीं प्रचार
अधिसूचना जारी होने की तारीख- 10 अगस्त
-
नामांकन की अंतिम तारीख- 17 अगस्त
-
नामांकन की जांच- 18 अगस्त
-
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 21 अगस्त
-
मतदान की तारीख- पांच सितंबर
-
मतगणना- आठ सितंबर
-
चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का समय- 10 सितंबर
Also Read: ममता के हाथों बिक गए हैं राजेश महतो, शुभेंदु ने कुर्मी और आदिवासियों को किया सर्तक
धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर प्रचार भी शुरू कर दिया है. इस बीच धुपगुड़ी के बीडीओ का ही तबादला कर दिया गया. नवान्न की ओर से गुरुवार को ट्रांसफर नोटिस जारी किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक शंखदीप दास अब धुपगुड़ी के बीडीओ नहीं रहे. शंखदीप दास पंचायत चुनाव में बैलेट विवाद में फंसे थे. हाई कोर्ट में भी उन्हें कई सवालों का सामना करना पड़ा. चुनाव से ठीक पहले उनके तबादले का आदेश आया, जिससे अटकलें तेज हो गईं है. हालांकि यह मांग प्रशासन के एक वर्ग के नियमित तबादले की है. शंखदीप दास को बीडीओ के पद से हटाकर जलपाईगुड़ी के डिप्टी मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर के पद पर भेजा गया है. जयंत रॉय को उस पद से हटाकर धुपगुड़ी बीडीओ के पद पर लाया गया. धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में 5 सितंबर को उपचुनाव हैं. रिजल्ट 8 सितंबर को जारी किया जाएगा. उससे पहले ही बीडीओ को हटा दिया गया .