20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओजोन ग्रुप के निदेशक ने मनोज गौतम पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, साथ देने वाले नेता की सीएम से करेंगे शिकायत

अलीगढ़ में प्रमुख कारोबारी बिल्डर ओजोन ग्रुप के डायरेक्टर प्रवीण मंगला ने मनोज गौतम द्वारा फर्जी तरीके से 12 बीघा जमीन हड़पने का आरोप भी लगाया है.

अलीगढ़. अलीगढ़ में प्रमुख कारोबारी बिल्डर ओजोन ग्रुप के डायरेक्टर प्रवीण मंगला ने मनोज गौतम द्वारा फर्जी तरीके से 12 बीघा जमीन हड़पने का आरोप भी लगाया है. इसके साथ ही मनोज गौतम के रिश्तेदार नेता से जान का खतरा बताते हुए रामघाट रोड को जीटी रोड से जोड़ने वाली बाईपास रोड के निर्माण में अवरोध पैदा करने का आरोप मढ़ा है. इसी रोड पर बिल्डर की ओजोन सिटी के नाम से आवासीय योजना है. यह करीब ढाई सौ एकड़ में फैली है. इस टाउनशिप में करीब 600 परिवार रह रहे हैं.

मामले में थाना महुआ खेड़ा में मुकदमा दर्ज

बिल्डर प्रवीण मंगला ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखेंगे. चर्चित नेता के रिश्तेदार मनोज गौतम ने फर्जी महिला को खड़ा कर ओजोन सिटी के करीब गाटा नंबर 115/2 पर कब्जा जमा लिया. इस धोखाधड़ी के मामले में थाना महुआ खेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है. नेता ने पुलिस के उच्चाधिकारियों और थाना प्रभारी पर दबाव बनाकर आरोपी मनोज गौतम और फर्जी महिला राजवती, कैलाश चंद बघेल आदि की गिरफ्तार को रुकवा दिया है. शिकायत मुख्यमंत्री तक कर दी गयी है. इस कारण उनकी जान का खतरा है. गौरतलब है कि ओजोन ग्रुप के डायरेक्टर प्रवीण मंगला ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में 900 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव रखा था. यह ओजोन सिटी के आस-पास में ही अन्य डेवलपमेंट काम होने थे.

मनोज गौतम ने बिल्डर के आरोपों को नकारा

मनोज गौतम ने बिल्डर के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रवीण मंगला नाम के व्यक्ति भ्रामक और असत्य दुष्प्रचार कर रहे हैं. जिस जमीन को हड़पने की बात कह रहे हैं , वह खून पसीने की कमाई से खरीदी हुई जमीन है. जमीन नियमानुसार पूरा राजस्व रजिस्ट्री शुल्क करीब 50 लाख का भुगतान करने के बाद खरीदी है. मनोज गौतम ने बताया कि प्रवीण मंगला भी यह जमीन खरीदना चाहते थे. मनोज कुमार गौतम ने कहा कि प्रवीन मंगला के पास कोई वैधानिक दस्तावेज ऐसा नहीं है जिससे इनका मालिकाना हक साबित हो सकें. मनोज गौतम ने ओजोन सिटी प्रोजेक्ट पर भी कई गंभीर खामियां होने का आरोप भी लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें