20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: मसूरी की इस जगह भूलकर भी मत जाना, रहती हैं आत्माएं, दहशत में जीते हैं यहां के लोग

Mussoorie Haunted Place: उत्तराखंड में स्थित मसूरी घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है. यहां न केवल देश से बल्कि विदेश से भी पर्यटक सैर करने के लिए आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मसूरी में कई ऐसी जगहें हैं जहां आत्माएं रहती है. आइए जानते हैं मसूरी में मौजूद भूतिया जगहों के बारे में विस्तार से.

Undefined
Photos: मसूरी की इस जगह भूलकर भी मत जाना, रहती हैं आत्माएं, दहशत में जीते हैं यहां के लोग 7

Mussoorie Haunted Place: उत्तराखंड में स्थित मसूरी घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है. यहां न केवल देश से बल्कि विदेश से भी पर्यटक सैर करने के लिए आते हैं. पहाड़ों के बीच बसा यह शहर पहाड़ों की रानी के नाम से भी मशहूर है.

Undefined
Photos: मसूरी की इस जगह भूलकर भी मत जाना, रहती हैं आत्माएं, दहशत में जीते हैं यहां के लोग 8

सर्दी के दिनों में लोग यहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सबसे अधिक आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मसूरी में कई ऐसी जगहें हैं जहां आत्माएं रहती है. बताया तो यह भी जाता है कि दहशत के कारण लोग यहां शाम ढलते ही जाने से डरते हैं. आइए जानते हैं मसूरी में मौजूद भूतिया जगहों के बारे में विस्तार से.

Also Read: Darjeeling Famous Places: दार्जिलिंग में घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है, इन जगहों पर सैर करना न भूलें
Undefined
Photos: मसूरी की इस जगह भूलकर भी मत जाना, रहती हैं आत्माएं, दहशत में जीते हैं यहां के लोग 9

मसूरी की भूतिया जगह का नाम क्या है?

हम बात कर रहे हैं मसूरी में स्थित भूतिया जगह के बारे में, जहां लोग जाने से भी डरते हैं. उस स्थान का नाम लंबी देहर खदान है, जो मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है. इस जगह की डरावनी कहानियां स्थानीय लोगों के बीच काफी मशहूर है. बताया तो यह भी जाता है कि शाम ढलते ही यहां आत्माएं घूमती हुई नजर आती हैं.

Undefined
Photos: मसूरी की इस जगह भूलकर भी मत जाना, रहती हैं आत्माएं, दहशत में जीते हैं यहां के लोग 10

क्या है लंबी देहर खदान की कहानी

मसूरी में स्थित भूतिया जगह लंबी देहर खदान की कहानी बेहद ही डरावनी है. यह खदान न केवल मसूरी में बल्कि पूरे उत्तराखंड की एक खौफनाक जगह है. इसके बारे में बताया जाता है कि इस खदान में गलत प्रक्रिया से माइनिंग की जाती जाती थी और एक दिन अचानक खदान में काम कर रहे सभी मजदूर बीमार पड़ने लगे.

Also Read: भारत में बर्फबारी के लिए मशहूर हैं ये जगहें, ठंड में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जरूर जाएं घूमने, देखें List
Undefined
Photos: मसूरी की इस जगह भूलकर भी मत जाना, रहती हैं आत्माएं, दहशत में जीते हैं यहां के लोग 11

कुछ दिनों में सभी की मौत हो गई. बताया जाता है कि सभी ने खून की उल्टियां की थी. इस घटना के बाद पूरे मसूरी में दहशत का माहौल फैल गया. इस खदान में करीब 50 हजार मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी.

Undefined
Photos: मसूरी की इस जगह भूलकर भी मत जाना, रहती हैं आत्माएं, दहशत में जीते हैं यहां के लोग 12

सालों से बंद पड़ी है खदान

बता दें कि लंबी देहर खदान करीब 1996 से बंद पड़ी है. लोगों का मानना है कि मजदूरी की मौत के बाद से उनकी आत्माएं यहां रात को भटकती हैं. जिसके कारण खदान को बंद करना पड़ा. जब से यह खदान बंद हुई उसके बाद से कभी नहीं खुली.

Also Read: PHOTOS: मध्य प्रदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो IRCTC लाया है सस्ता टूर पैकेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें