21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dream Girl 2 Box Office Day 3: आयुष्मान खुराना की फिल्म में आया बंपर उछाल, वीकेंड पर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Dream Girl 2 Box Office Day 3: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, रिलीज के पहले तीन दिनों के भीतर मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया.

Dream Girl 2 Box Office Day 3: पूजा के रूप में आयुष्मान खुराना अपने ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अनन्या पांडे अभिनीत, ड्रीम गर्ल 2, 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. मूवी को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों से काफी अच्छा रिव्यू मिला. कॉमेडी फिल्म का निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत किया है और बॉक्स ऑफिस पर एन एक्शन हीरो की विफलता के बाद यह आयुष्मान की पहली हिट फिल्म बनकर उभरी है. अब वीकेंड पर भी मूवी ने तगड़ी कमाई की है.

ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, सिनेमाघरों में तीसरे दिन ड्रीम गर्ल 2 की कमाई में उछाल देखा गया और इसने 16 करोड़ रुपये की कमाई की. जहां दूसरे दिन फिल्म ने 14.02 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं पहले दिन इसने 10.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 की कुल कमाई 40.71 करोड़ रुपये हो गई है. अपने पहले रविवार, 27 अगस्त को, ड्रीम गर्ल 2 ने हिंदी बेल्ट में कुल मिलाकर 48.85 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी. प्रमुख शहरों की तुलना में जयपुर में अधिभोग दर सबसे अधिक 63.75 प्रतिशत और सूरत में सबसे कम अधिभोग दर 33.25 प्रतिशत रही. हालांकि, सूरत में अधिभोग दर में भारी वृद्धि देखी गई. बेशक, अगर फिल्म टिकी रही तो अगले कुछ दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.

तीसरे दिन ड्रीम गर्ल 2 में इतनी रही ऑक्यूपेंसी

  • सुबह के शो: 24.69 प्रतिशत

  • दोपहर के शो: 54.01 प्रतिशत

  • शाम के शो: 66.80 प्रतिशत

  • रात्रि शो: 49.89 प्रतिशत

ड्रीम गर्ल 2 हुई हिट

राज शांडिल्य द्वारा लिखित और निर्देशित, ड्रीम गर्ल 2, 35 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए फिल्म पहले ही अपना बजट पार कर चुकी है और हिट बनकर उभरी है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, अनु कपूर, राजपाल यादव, मनजोत सिंह, असरानी और सीमा पाहवा भी अहम भूमिकाओं में हैं. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 ने इंडस्ट्री की सभी उम्मीदों को पार कर लिया है. यह आयुष्मान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर यह फिल्म है, जिसे दर्शकों ने पूरे दिल से स्वीकार किया है.

ड्रीम गर्ल 2 जल्द 50 करोड़ के क्लब में होगी शामिल

ड्रीम गर्ल 2 को अभी कड़ी टक्कर नहीं मिल रही है, क्योंकि गदर 2, जेलर और ओएमजी 2 जैसी फिल्में दो हफ्ते से सिनेमाघरों में चल रही हैं. यह फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. ड्रीम गर्ल की भी ओपनिंग कुछ ऐसी ही रही थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस ने पिछले कुछ महीनों में सकारात्मक रुझान का अनुभव किया है, जिसमें महामारी से प्रेरित मंदी के बाद पुनरुद्धार के संकेत दिख रहे हैं. ड्रीम गर्ल 2 का शुरुआती दिन का कलेक्शन अन्य हालिया रिलीज़ जैसे ओएमजी 2 (10.26 करोड़ रुपये), सत्यप्रेम की कथा (9.25 करोड़ रुपये), और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (11 करोड़ रुपये) के समान है.

Also Read: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 1:ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, ओपनिंग डे पर की धुआंधार कमाई

ड्रीम गर्ल 2 की क्या है कहानी

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को प्रभात खबर ने 3 रोटिंग दी है. इसकी की कहानी करमवीर (आयुष्मान खुराना) की है. इस बार जिसे परी (अनन्या पांडे) से प्यार है, लेकिन परी के पिता (मनोज जोशी) को पैसा चाहिए. उनकी शर्त है कि करम के पास अपना घर और बैंक में पच्चीस लाख रुपये रहेंगे तो ही वह अपनी बेटी की शादी करम से करेंगे. इधर करमवीर और उसके पिता (अनु कपूर) को बैंक वाले घर से बेघर कर चुके हैं और उन पर लाखों का कर्ज है. ऐसे में परी के पिता को शादी के लिए राजी करना उसे दूर की कौड़ी लग रही है. आखिरकार अपने पिता और दोस्त के कहने पर वह पैसों के लिए एक बार में बार गर्ल बन जाता है, लेकिन उसके पैसों की जरूरत यही खत्म नहीं होती है. उसे पैसों के लिए शादी तक करनी पड़ जाती है. असल ज़िन्दगी में महिला बने रहना और उस पर शादी भी कर लेना आसान नहीं है. इससे फ़िल्म में अजीबोगरीब स्थिति आती है, जो हंसी और ठहाकों का ओवरडोज के साथ ट्विस्ट एंड टर्न भी पर्दे पर ले आती है. क्या परम अपनी असलियत सभी को बता पाएगा. यह सब कैसे होगा. यही आगे की कहानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें