गिरिडीह, राकेश सिन्हा : झारखंड में 5 सितंबर को होने जा रहे डुमरी उपचुनाव से पहले सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. एक दिन पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी डुमरी विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार अब्दुल मोमिन रिजवी के लिए प्रचार करने आए थे. इस दौरान उनके उत्साही समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस मामले में डुमरी थाना में बृहस्पतिवार (31 अगस्त) को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
एआईएमआईएम उम्मीदवार पर भी प्राथमिकी दर्ज
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में जिन लोगों को नामजद किया गया है, उसमें एआईएमआईएम के टिकट पर डुमरी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रहे अब्दुल मोमिन रिजवी और असदुद्दीन ओवैसी के लिए जनसभा का आयोजन करने वाले मुजफ्फर हसन नुर्रानी समेत कई अज्ञात लोग शामिल हैं. चुनाव की निगरानी के लिए एक उड़नदस्ता टीम बनी है. इस टीम के सदस्य रामनारायण महतो के लिखित आवेदन पर डुमरी थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश का आरोप
रामनारायण महतो ने जो लिखित आवेदन दिया है, उसमें एआईएमआईएम चीफ के लिए सभा का आयोजन करने वाले नुर्रानी और पार्टी के उम्मीदवार रिजवी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. महतो ने कहा है कि इन लोगों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ-साथ सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने भी की कोशिश की है.