20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में एआईएमआईएम की जनसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, डुमरी पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डुमरी थाना की पुलिस ने 31 अगस्त को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. एआईएमआईएम के उम्मीदवार को भी आरोपी बनाया गया है.

गिरिडीह, राकेश सिन्हा : झारखंड में 5 सितंबर को होने जा रहे डुमरी उपचुनाव से पहले सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. एक दिन पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी डुमरी विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार अब्दुल मोमिन रिजवी के लिए प्रचार करने आए थे. इस दौरान उनके उत्साही समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस मामले में डुमरी थाना में बृहस्पतिवार (31 अगस्त) को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

एआईएमआईएम उम्मीदवार पर भी प्राथमिकी दर्ज

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में जिन लोगों को नामजद किया गया है, उसमें एआईएमआईएम के टिकट पर डुमरी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रहे अब्दुल मोमिन रिजवी और असदुद्दीन ओवैसी के लिए जनसभा का आयोजन करने वाले मुजफ्फर हसन नुर्रानी समेत कई अज्ञात लोग शामिल हैं. चुनाव की निगरानी के लिए एक उड़नदस्ता टीम बनी है. इस टीम के सदस्य रामनारायण महतो के लिखित आवेदन पर डुमरी थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश का आरोप

रामनारायण महतो ने जो लिखित आवेदन दिया है, उसमें एआईएमआईएम चीफ के लिए सभा का आयोजन करने वाले नुर्रानी और पार्टी के उम्मीदवार रिजवी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. महतो ने कहा है कि इन लोगों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ-साथ सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने भी की कोशिश की है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : केंद्र व राज्य सरकार पर भड़के असददुद्दीन ओवैसी, कहा- मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहा अत्याचार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें