15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : देर रात तक ईवीएम लेकर गिरिडीह स्ट्रांग रूम पहुंचते रहे मतदान कर्मी

डुमरी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मतदान खत्म होने का बाद ईवीएम सील कर दिया गया. जिसके बाद मतदान कर्मी ईवीएम लेकर स्ट्रांग रूम पहुंचे. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. वैसे तो मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इधर गड़बड़ी के कारण बुजुर्ग वोट नहीं डाल पाए.

Dumri By-Poll: डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम को सील कर मतदान कर्मी कलस्टर पहुंचे. यहां से मतदान कर्मियों का दल ईवीएम लेकर गिरिडीह बाजार समिति में बनाये गये स्ट्रांग रुम पहुंचा. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे. डीसी व एसपी ने निर्भिक होकर मतदाताओं को वोट देने की अपील करते देखे गये.

डुमरी में बनाये गये कंट्रोल रूम से सभी बूथों पर नजर रखी जा रही थी. डुमरी क्षेत्र शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान सुबह से तैनात रहे. सुरक्षा बल के जवान डुमरी के हर अतिसंवेदनशील बूथ का जायजा ले रहे थे. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा अकबकीटांड़ के अलावा कई बूथों पर पहुंचे. एएसपी अभियान गुलशन तिर्की भी अकबकीटांड़, नागाबाद समेत अन्य बूथों का लगातार जायजा ले रहे थे.

पिंक बूथ भी बनाए गए

इसरी बाजार स्थित मध्य विद्यालय समेत कुल तीन जगहों पर पिंक बूथ बनाया गया था. इन बूथों की खास बात यह थी कि इन केंद्रों में मतदान संबंधित कार्य की पूरी जिम्मेवारी महिलाओं के हाथों में सौंपी गई थी. पिंक बूथ में पीठासीन पदाधिकारी से लेकर मतदान कराने वाली कर्मी सभी महिलाएं थी. इन केंद्रों में मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या भी बेहतर रही.

डुमरी प्रखंड में डेढ़ किमी पैदल चलकर पहुंचे मतदानकर्मी व सुरक्षा बल

डुमरी प्रखंड अंतर्गत सबसे अंतिम पंचायत अकबकीटांड़ है. अकबकीटांड़ समेत आसपास के चार-पांच गांव के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बनपुरा में दो पोलिंग बूथ 25 व 26 बनाये गये थे. इलाका नक्सल प्रभावित व दुर्गम होने के कारण केंद्र में पहुंचना आसान नहीं था. इस कारण मतदानकर्मी व सुरक्षा कर्मियों को लगभग डेढ़ किमी पैदल चलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचना पड़ा. पोलिंग बूथ से डेढ़ किमी पहले बहादुरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में सोमवार की रात मतदानकर्मी और सुरक्षा कर्मियों ने अपना डेरा जमाया था. मंगलवार की सुबह करीब चार बजे पोलिंग पार्टी बहादुरपुर गांव से मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बनपुरा के लिए पैदल ही चलकर निकले. शाम को पांच बजे के बाद मतदान समाप्त होने पर पैदल की चलकर लौटे.

गड़बड़ी के कारण मतदान से वंचित हुए बुजुर्ग

डुमरी प्रखंड के खैराटुंडा पंचायत सचिवालय में मतदान करने पहुंचे 76 वर्ष के बुजुर्ग मलकू मियां को निराश लौटना पड़ा. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने के कारण पोलिंग बूथ से उन्हें वापस लौटा दिया गया. मतदान नहीं करने से उनके चेहरे पर मायूसी थी. प्रभात खबर को बताया कि 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने पहली बार मतदान किया था. तब से लगातार मतदान करते आ रहे हैं. पहली बार है की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई है और वह मतदान नहीं कर पाये हैं.

Also Read: Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव के छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, 64.84 फीसदी वोटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें