14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : मतदान शुरू, बेबी व यशोदा सहित 6 लोगों के भाग्य का होगा फैसला

अतिसंवेदनशील बूथों पर केंद्रीय औद्योगिक बल, सीआरपीएफ और संवेदनशील बूथों पर झारखंड जगुआर बल की तैनाती की गयी है. चुनाव में 1,54,452 पुरुष मतदाता, 1,44,174 महिला मतदाता और तीन थर्ड जेंडर मतदाता अपना वोट डालेंगे

डुमरी विधान सभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. कुल 373 बूथों पर 2,98,629 मतदाता छह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच है. सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा. एसएसकेबी उच्च विद्यालय डुमरी के मैदान से मतदान दल गंतव्य के लिए रवाना हुए. सभी दल अपने-अपने कलस्टर पहुंच गये हैं.

अतिसंवेदनशील बूथों पर केंद्रीय औद्योगिक बल, सीआरपीएफ और संवेदनशील बूथों पर झारखंड जगुआर बल की तैनाती की गयी है. चुनाव में 1,54,452 पुरुष मतदाता, 1,44,174 महिला मतदाता और तीन थर्ड जेंडर मतदाता अपना वोट डालेंगे. 373 बूथों में सामान्य 88, संवेदनशील 142 और अति संवेदनशील 143 हैं. डुमरी प्रखंड में सामान्य बूथ 77, संवेदनशील बूथ 37 व अति संवेदनशील बूथ 85 हैं. नावाडीह प्रखंड में सामान्य बूथ 11, संवेदनशील बूथ 60 और अति संवेदनशील बूथ 58 हैं.

वहीं चंद्रपुरा प्रखंड के सभी 45 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. पल-पल की गतिविधि की जानकारी के लिए सभी 373 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जायेगी. विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं चुनाव को देखते हुए ड्राइ-डे होगा. शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी.

छह जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

1640 मतदान दल व 52 सेक्टर ऑफिसर को सामग्री के साथ भेजा गया है. डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के अनुसार, मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण के लिए छह जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

2,98,629 मतदाता करेंगे करेंगे मतदान

1,54,452 हैं पुरुष मतदाता

1,44,174 हैं महिला मतदाता

तीन थर्ड जेंडर

1640 मतदान दल व 52 सेक्टर ऑफिसर मतदान केंद्राें पर भेजे गये

भारी बारिश के चलते मतदान कर्मियों और जवानों को झेलनी पड़ी परेशानी

सोमवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित इवीएम डिस्पैच सेंटर से 373 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. डिस्पैच सेंटर पर सुबह से ही कर्मी पहुंचने लगे थे. इवीएम, वीवीपैट और चुनाव सामग्री के साथ जवानों और कर्मियों को वाहनों से मतदान केंद्रों के कलस्टर के लिए रवाना किया गया.

सुबह से दोपहर तक भारी बारिश के बीच कर्मी और जवान भीग-भीग कर सामान के साथ वाहनों से अपने कलस्टर जाते दिखे. इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक डॉ टीजी विनय (आइएएस), जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा कई अन्य अधिकारी जायजा लेते दिखे. अधिकारी पोलिंग पार्टी को हो रही समस्या का समाधान भी कर रहे थे. पल-पल की गतिविधि की जानकारी के लिए सभी 373 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जायेगी.

373 बूथों के लिए 1640 मतदान दल रवाना

अतिसंवेदनशील बूथों पर केंद्रीय औद्योगिक बल, सीआरपीएफ और संवेदनशील बूथों पर झारखंड जगुआर बल की तैनाती

चुनाव को देखते हुए आज ड्राइ-डे, नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें