बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मूवी को प्रभास की सालार के साथ कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके राजकुमार हिरानी की ओर से निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की.
शाहरुख खान की डंकी ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ की कमाई की. वहीं अबतक इसने 227 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पार जा चुकी है.
अगर आपने अभी तक डंकी नहीं देखी है, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि मूवी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
जी हां रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार हिरानी की डंकी जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. वहीं डेट की बात करें तो ये 9 फरवरी को आ सकती है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.
Also Read: The Kerala Story OTT Release: अदा शर्मा की द केरल स्टोरी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेटडंकी को हर तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे बेहतरीन कलाकार हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.
राजकुमार हिरानी सामाजिक संदेश देने वाली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, चाहे वह मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स या पीके हो.
शाहरुख खान-स्टारर डंकी उनमें से एक है. कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी इलीगल इमिग्रेशन तकनीक “डंकी की उड़ान” पर आधारित है. ये स्टोरी आपको काफी इमोशनल कर देगी.
राजकुमार हिरानी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान संग काम करने पर बात की थी. उन्होंने कहा, ”आप हमेशा एक सार्थक और अच्छी कहानी वाली फिल्म बनाना चाहते हैं. शाहरुख को शुरू से ही कहानी पसंद आई. एक अभिनेता के रूप में एक्शन फिल्में करने के बाद वह कुछ अलग भी करना चाहते थे और यही कारण है कि वह इसमें शामिल हुए थे और इससे खुश थे.”
उन्होंने आगे कहा, मैं भी लंबे समय से शाहरुख के साथ काम करना चाहता था और, ‘मेरे लिए वो बात पूरी हो गई’ और आखिरकार हमने साथ काम किया और ‘बहुत मजा आया’.”
Also Read: Panchayat 3 OTT Release Date: जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 इस दिन ओटीटी पर हो रही है रिलीज, नोट कर लें डेट