11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki: शाहरुख खान ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जीवन की सच्चाई को देखने के लिए…

शाहरुख खान ने कहा, ‘‘डंकी वह नहीं हैं कि लोग वीकेंड में सिनेमाघरों में एकत्र हों और खूब हो-हल्ला हो. ये वे फिल्में हैं, जो हमारे जीवन की सच्चाई दिखाती हैं. यह कॉमेडी ड्रामा अवैध आव्रजन के तरीके ‘डंकी फ्लाइट’ पर आधारित है.

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. साल 2023 एक्टर के लिए काफी अच्छा रहा, उन्होंने तीन सुपरहिट फिल्में दी. अब करीब चार वर्षों के अंतराल के बाद पिछले साल फिल्मों में वापसी करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उनकी तीन फिल्मों “पठान”, “जवान” और “डंकी” के प्रति फैंस का प्यार इस बात का संकेत है कि वे ‘किंग खान’ को लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर नहीं देखना चाहते. शाहरुख 2023 की अपनी आखिरी फिल्म “डंकी” को लेकर ‘फैन मीट एंड ग्रीट’ में बोल रहे थे. उन्होंने साल की शुरुआत “पठान” से की थी और उसके बाद वह “जवान” में नजर आए. उनकी तीनों फ़िल्में व्यावसायिक रूप से सफल रहीं हैं.

शाहरुख खान ने डंकी की सफलता पर की बात

अभिनेता ने कहा कि जो व्यक्ति 33 वर्षों से लगातार काम कर रहा है, उसके लिए इतने लंबे समय तक पर्दे से दूर रहना नई बात थी. उन्होंने कहा ‘‘पहले, मेरी कुछ फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं अच्छी फिल्में नहीं बना रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों से ज्यादा लोगों का यह प्यार ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी‘ के लिए था.’’ एक्टर ने कहा ‘‘पूरे भारत और बाहर के लोगों ने वास्तव में मुझे फिल्मों से ज्यादा अपने दिल में बसाया है और उन्होंने कहा है कि चार साल तक ब्रेक मत लो, दो से चार महीने ठीक हैं.’’

डंकी की क्या है कहानी

‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. 21 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज हुई. यह कॉमेडी ड्रामा अवैध आव्रजन के तरीके ‘डंकी फ्लाइट’ पर आधारित है, जिसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने काम किया है. शाहरुख ने कहा कि हर फिल्म की अलग नियति होती है और राजकुमार हिरानी की फिल्म दिल से गहराई से जुड़े एक मामले पर है.

Also Read: Dunki-Jawan की सफलता के बाद शाहरुख खान की चमकी किस्मत, SRK की झोली में आयीं ये बड़ी फिल्में, यहां जानें

जीवन सी सच्चाई को दिखाती है डंकी

उन्होंने कहा ‘‘ये फिल्में वह नहीं हैं कि लोग वीकेंड में सिनेमाघरों में एकत्र हों और खूब हो-हल्ला हो. ये वे फिल्में हैं, जो हमारे जीवन की सच्चाई दिखाती हैं. डंकी में जो बात मुझे अच्छी लगी वह यह है कि यह फिल्म घर और परिवार के ताने-बाने को बहुत गहराई से बुनती है.’’ शाहरुख ने सोमवार को कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं सभी लोगों का बहुत आभारी हूं कि आपने मुझे यह अहसास कराया कि मैं जो करता हूं, वह सही है और मुझे ऐसा करते रहना चाहिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें