15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इस जिले में होंगे केदारनाथ मंदिर और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 15 लाख की लागत से हुआ निर्माण

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी निरसा राजा कोलियरी की ओर से इस वर्ष दुर्गा पूजा का 47वां आयोजन किया जा रहा है. यहां दुर्गा पूजा को लेकर 25 लाख रुपये का बजट तैयार किया गया है.

धनबाद: धनबाद के निरसा में एक ऐसा पंडाल का निर्माण किया गया है जहां आपको एक ही जगह पर केदारनाथ और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे. इसका निर्माण श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी निरसा राजा कोलियरी के द्वारा किया गया है. इसके निर्माण में 15 लाख रुपये खर्च हुआ है. जबकि पूरी पूजा संपन्न कराने के लिए 25 लाख रुपये का बजट तैयार किया गया है. आपको बता दें कि यहां हिंदी एवं बांग्ला दोनों मतों से पूजा-अर्चना की जाती है. 47 सालों से यहां पर दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है.

पंडाल के निर्माण पर 15 लाख रुपये का है. दीप डेकोरेटर निरसा की ओर से आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा कमेटी के अनुसार यहां सप्तमी से लेकर दशमी तक झारखंड व बंगाल के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. सप्तमी को रंग दल, अष्टमी को रांची के राजू हलचल का झांकी, नवमी को कोलकाता डांस ग्रुप का आकर्षक नृत्य एवं दसवीं को भोजपुरी कलाकार अनुपमा यादव एवं विनय बिहारी द्वारा जागरण किया जाएगा. पूजा कमेटी में अध्यक्ष पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, सचिव कुंज बिहारी मिश्रा, उपाध्यक्ष लालू ओझा, जीतू सिंह, दीपंकर घोष, बाबू साहेब पोद्दार, रामदेव चौरसिया, बबलू तिवारी, हरिवंश पांडेय, सोना मिश्रा आदि शामिल हैं.

तालडांगा कॉलोनी में 60 वर्षों से हो रही है पूजा :

चिरकुंडा. तालडांगा आवासीय कॉलोनी में 60 वर्षों से दुर्गा पूजा हो रही है. इस बार पूजा कमेटी द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. भव्य पंडाल के साथ-साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है. पूजा कमेटी में अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद, सचिव मनीष गुप्ता व कोषाध्यक्ष अजीत मिश्रा शामिल हैं.

बिजली विभाग ने जारी किया हेल्प डेस्क नंबर

निरसा/चिरकुंडा. दुर्गा पूजा को लेकर निरसा-चिरकुंडा विद्युत अनुमंडल क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र में जिम्मेदारी दी गयी है.

निरसा- क्षेत्रमोहन हेक्सा- 9431135811

निरसा-नीरज आनंद-9431135820.

निरसा-जीवक्ष गुप्ता- 9431135844.

केलियासोल-नरेंद्र 8292379771.

मुगमा-निरंजन -9431135821.

शिवलीबाड़ी-केडी प्रजापति- 9431135843

डीपीएस-सोमेश दास-9431135822.

चिरकुंडा- आलोक कुजूर-9431135844

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें