23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2023: धनबाद में दुर्गा पूजा को लेकर बदलेगी सुरक्षा व्यवस्था, एक सप्ताह पहले जारी होगा रूट चार्ट

पुलिस के साथ मिलकर रूट चार्ट तैयार करने को कहा गया है. दुर्गा पूजा शुरू होने से एक सप्ताह पहले रूट चार्ट जारी किया जायेगा. इसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जायेगा. जिला स्तर पर समन्वय समिति बनेगी. सुरक्षा की केंद्रीयकृत व्यवस्था होगी.

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा के दौरान इस वर्ष धनबाद जिला में प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्था बदलेगी. पूजा शुरू होने से पहले रूट चार्ट तैयार होगा. दंडाधिकारियों की तैनाती होगी. नवरात्र के पहले दिन ही किसी न किसी दंडाधिकारी को पूजा पंडाल से टैग किया जायेगा. पंडालों को जोड़ने वाली सड़कें दुरुस्त की जायेंगी. बिजली के लोड शेडिंग पर भी रोक लगेगी. यह कहना है उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन का. शुक्रवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए उन्होंने आने वाले त्योहारों को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी साझा की. प्रभात खबर में गुरुवार को दुर्गा पूजा समितियों के साथ आयोजित परिचर्चा में उठे मुद्दों पर भी बात हुई. कहा कि एसडीएम को एक अक्तूबर को सभी पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक करने को कहा गया है. पूजा समितियों की समस्याओं की जानकारी लेने, सुरक्षा के लिए प्रशासन की गाइडलाइन के बारे में बताने को कहा गया है. साथ ही पूजा समितियों के सुझाव पर भी काम करने को कहा गया है.

एक सप्ताह पहले जारी होगा रूट चार्ट

डीसी ने कहा कि एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) को पुलिस के साथ मिलकर रूट चार्ट तैयार करने को कहा गया है. दुर्गा पूजा शुरू होने से एक सप्ताह पहले रूट चार्ट जारी किया जायेगा. इसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जायेगा. जिला स्तर पर समन्वय समिति बनेगी. सुरक्षा की केंद्रीयकृत व्यवस्था होगी.

स्वच्छता पर होगा विशेष जोर

धनबाद उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा में स्वच्छता पर विशेष जोर होगा. सभी पंडालों तथा उसे जोड़ने वाली सड़कों की सफाई करायी जागेगी. मुख्य सड़कों की मरम्मत शुरू करा दी गयी है. जिन सड़कों की मरम्मत बची है, नवरात्र से पहले काम पूरा कर लिया जायेगा. बिजली आपूर्ति को लेकर भी संबंधित विभाग के साथ बैठक की जा रही है. लोड शेडिंग खत्म कराने या कम कराने के लिए कहा गया है.

बिजली, अग्निशमन विभाग से करेंगे बात

उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि पूजा समितियों को बिजली कनेक्शन लेने में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी समन्वय करेंगे. अग्निशमन विभाग से भी समय पर एनओसी दिलाने को कहा गया है.

Also Read: IIT-ISM धनबाद के छात्रों के बीच अभिनेता अक्षय कुमार, मिशन रानीगंज फिल्म को किया प्रमोट

दुर्गा पूजा से पहले सड़कें दुरुस्त कराये नगर निगम : राज सिन्हा

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने नगर निगम प्रशासन से दुर्गा पूजा के पहले शहरी क्षेत्र की सड़कें दुरुस्त करने की मांग की है. कहा कि एसीबी जांच के नाम पर वर्षों से लटकी सड़क मरम्मत कार्य जल्द पूरा नहीं हुआ तो सड़क पर उतक कर विरोध करेंगे. श्री सिन्हा ने शुक्रवार को नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मिल कर यहां की समस्याओं पर वार्ता की. कहा कि एसीबी जांच के नाम पर धनबाद शहर के विभिन्न वार्डों में सड़कें खोद कर छोड़ दी गयी है. पैदल चलने लायक भी नहीं रह गयी है. दुर्गा पूजा शुरू होने वाला है. भक्तों को भारी परेशानी होगी. नगर आयुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले इन सड़कों को चलने लायक बना दिया जायेगा. विधायक ने मटकुरिया, बिचबलिहारी, जगजीवन नगर स्थित विकास नगर में पानी कनेक्शन देने की भी मांग की. कहा कि जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछा दिया गया है. वहां भी लोगों को पानी कनेक्शन नहीं देना गलत है. नगर आयुक्त ने पानी का कनेक्शन जल्द करने का आश्वासन दिया. कहा कि इसमें आ रही समस्या को दूर कराया जायेगा. विधायक ने कहा कि अगर यहां की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें