धनबाद, संजीव झा : धनबाद जिले के धनसार अनुग्रह नगर में बुधवार की देर शाम दुर्गा पूजा का चंदा देने से इंकार किया तो तीन युवकों ने मिलकर सुशील कुमार पोद्दार को उसके घर में घुस कर पिटाई कर दी. इस संबंध मे सुशील ने धनसार थाना मे शिकायत की है. शिकायत के बाद धनसार पुलिस मामले की छानबीन करने मे जुट गई है. आरोप है कि धनसार अनुग्रह नगर के अंकित सिंह, मनीष सिंह और आदित्य सिंह मेरे घर चंदा मांगने आए थे. जब चंदा बाद में देने को कहा तो तीनों ने जबरन दबाव बनाने लगे. जब विरोध किया तो सभी मिलकर पिटाई करना शुरु कर दिया. सुशील पोद्दार के घर मे सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. जिसमें मारपीट की घटना कैद हो गई है.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि पुजा का चंदा स्वेच्छा से मांगा जाता है. चंदा रंगदारी के रूप मे नही मांगनी चाहिए. तीनों युवकों ने एक व्यक्ति को चंदा के लिए पीटा है, वह घृणित कार्य है.
तारापीठ मंदिर की तर्ज पर पंडाल
बता दें कि सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, रीजनल हॉस्पिटल, तिलाटांड़ (कतरास) में दुर्गोत्सव को लेकर तैयारी चल रही है. यहां पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में स्थित तारापीठ मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. यहां वर्ष 1978 से दुर्गोत्सव का आयोजन होता रहा है. कमेटी के सहसचिव मुन्ना सिद्दीकी ने बताया कि यहां पिछले 46 वर्षो से पूजा हो रही है. पंडाल का बजट 3 लाख रुपये है. प्रतिमा 65 हजार रुपये में बनायी जायेगी. प्रतिमा को मूर्त रूप केसी पाल देंगे. कमेटी में यहां की खास बात यह है कि शुरुआत से डॉ उमाशंकर सिंह तथा वर्ष 1982 से मुन्ना सिद्दीकी कमेटी के पदाधिकारी के रूप में सक्रिय हैं. कमेटी में संरक्षक डॉ उमाशंकर, अध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा, उपाध्यक्ष बीरू हजारी, गणेश हजारी, सचिव कमलेश सिंह, सहसचिव मुन्ना सिद्दीकी, निशु सिंह तथा पिंटू वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप राय, रोहित राय, विकास शर्मा, पप्पू बर्णवाल के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में अरविंद हजारी, अमित गुड्डु, कुलदीप संतोष, राहुल, आशीष अनूप, अरुण, गोपी, प्रदीप, सिकंदर, शशि, सौरभ, अरुण रवानी, रोहित वर्णवाल, अनिल जयदीप, रंजीत, पिंकू आदि शामिल हैं.