मिचौंग चक्रवात से हुई बर्बादी के बाद सब्जियों की कीमतों में उछाल आयी है. इससे घाटशिला अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लोग परेशान हैं. कोई भी सब्जी 30 से 50 रुपये के नीचे नहीं है. मिचौंग से सब्जियों को भारी क्षति हुई. इससे बाजार में सब्जियों की आमद कम हो गयी. नतीजतन कीमतों में उछाल आ गयी. चक्रवात के जाने के बाद अचानक न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट आ गयी, जिससे सब्जियों में रोग और कीट का प्रकोप बढ़ गया. इससे सब्जियां बर्बाद हो रही हैं. यही कारण है कि दामों में वृद्धि हो गयी. दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक विनोद कुमार ने कहा कि चक्रवात के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट से रबी मौसम की सब्जियों में रोग-कीट का प्रकोप बढ़ा है. लतर वाली सब्जी के अलावे रबी मौसम की गोभी, टमाटर, बैंगन, सिम आदि बर्बाद हुए हैं. यही वजह है कि दाम बढ़े हुए हैं. अब जो सब्जियां लग रहीं हैं वह जनवरी तक निकलेगी. इसके बाद दामों में गिरावट आयेगी.
घाटशिला बाजार में सब्जियों की कीमत
-
सब्जी कीमत प्रति किलो
-
लहसुन 180 से 200 रुपये प्रति किलो
-
आदी 200 रुपये प्रति किलो
-
मिर्चा 80 रुपये प्रति किलो
-
धनिया पत्ता 100 रुपये प्रति किलो
-
शिमला मिर्चा 80 रुपये प्रति किलो
-
आलू पुराना 20 रुपये प्रति किलो
-
आलू नया 30 से 40 रुपये प्रति किलो
-
प्याज 40 से 50 रुपये प्रति किलो
-
बैगन 60 रुपये प्रति किलो
-
फूल गोभी 20 से 30 रुपये प्रति पीस
-
बंधा गोभी 30 से 40 रुपये प्रति पीस
-
पालक साग 20 रुपये में दो मुट्ठा
-
लौकी 15 से 20 रुपये प्रति पीस
-
खीरा 30 रुपये प्रति किलो
-
टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो
-
मटरछीमी 60 रुपये प्रति किलो
-
बींस 60 प्रति किलो
-
नींबू 10 रुपये में तीन
-
गाजर 60 रुपये प्रति किलो
-
बीट 40 प्रति किलो