13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB :शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी सुजयकृष्ण भद्र का लिया गया वॉयस सैंपल,जोका इएसआइ में देर रात तक चली प्रक्रिया

एसएसकेएम व जोका इएसआइ अस्पताल के एक-एक वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे. दोनों चिकित्सकों की देखरेख में काकू को एसएसकेएम अस्पताल से बाहर निकालकर अत्याधुनिक एंबुलेंस में बैठाया गया. इसके बाद काकू को अपने साथ लेकर ईडी की टीम जोका इएसआइ अस्पताल के लिए रवाना हो गयी.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Appointment Scam) में ईडी के हाथों गिरफ्तार होने के बाद करीब साढ़े पांच महीने तक एसएसकेएम अस्पताल में रह रहे सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू को लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अंतत: ईडी की टीम एसएसकेएम अस्पताल से अपने कब्जे में लेकर जोका इएसआइ अस्पताल ले गयी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें एक अलग कमरे में ले जाया गया और एक ही वाक्य कई बार दोहराया गया. सूत्र के मुताबिक आवाज के नमूने लेने के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद थे. आवाज का नमूना एकत्र करने के बाद सुजयकृष्ण को लगभग 3.20 बजे फिर से ईएसआई अस्पताल से एसएसकेएम वापस लाया गया.

ईडी काकू को एसएसकेएम से ले गयी जोका इएसआइ अस्पताल

सुजयकृष्ण भद्र शाम 7.30 बजे के करीब केंद्रीय बल के जवान एसएसकेएम पहुंचे और अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद ईडी की टीम अस्पताल में पहुंची. इस दौरान एसएसकेएम व जोका इएसआइ अस्पताल के एक-एक वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे. दोनों चिकित्सकों की देखरेख में काकू को एसएसकेएम अस्पताल से बाहर निकालकर अत्याधुनिक एंबुलेंस में बैठाया गया. इसके बाद काकू को अपने साथ लेकर ईडी की टीम जोका इएसआइ अस्पताल के लिए रवाना हो गयी.

Also Read: WB News : शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी ‘कालीघाट के काकू’ के दिल का एक और नया परीक्षण करेगा एसएसकेएम
ईडी कई दिनों से  लेना चाहती थी ‘काकू’ की आवाज का सैंपल

ईडी कई दिनों से ‘काकू’ की आवाज का सैंपल इकट्ठा करना चाहती थी. केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि भर्ती मामले की जांच के लिए यह मामला अहम है. लेकिन काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी ‘काकू’ का साउंड सैंपल नहीं मिला. यहां तक ​​कि कोर्ट के आदेश के बाद सैंपल भी नहीं लिए जा सके. शारीरिक अस्वस्थता के कारण सुजॉय को जेल से एसएसकेएम ले जाया गया था. केंद्रीय एजेंसी ने अस्पताल अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाया. उन्होंने दावा किया कि ‘काकू’ कुछ छिपा रहे हैं. हालांकि ईडी ने काकू के आवाज के नमूने संग्रह कर लिये है.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में धार्मिक स्थलों के विकास पर खर्च हुए है 400 करोड़ से अधिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें