22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED Raid in Bengal: TMC के फरार नेता शाहजहां शेख के करीबियों के यहां ईडी की छापेमारी, जानें मामला

ED Raid in Bengal: टीएमसी के फरार नेता शाहजहां शेख के करीबियों के यहां ईडी की टीम ने छापा मारा है. शाहजहां शेख के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में यह रेड की गई है.

ED Raid in Bengal: संदेशखाली में हिंसा के आरोपी और टीएमसी के फरार नेता शाहजहां शेख से जुड़े कारोबारियों के 6 ठिकानों पर ईडी ने आज, 23 फरवरी को छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने शाहजहां शेख के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में यह रेड की है. जानकारी के मुताबिक, हावड़ा, विजयगढ़ और बिराती सहित पश्चिम बंगाल के 6 अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह से ईडी की टीम तलाशी ले रही है.

क्या है मामला

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, यह छापेमारी शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले से संबंधित है. ये लोग शाहजहां के साथ मछली के कारोबार में शामिल थे. उन्होंने बताया कि वे कुछ दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं. बता दें कि संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इन आरोपों के आधार पर ईडी ने ईएसआईआर दर्ज की है.

5 जनवरी को ईडी पर हुआ था हमला

ईडी पूरे मामले की जांच के लिए 5 जनवरी 2024 को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली पहुंची थी. संदेशखाली में ईडी ने शाहजहां के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की थी. तभी भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में तीन अधिकारी घायल हो गए थे. जिसके बाद से यह स्थान सुर्खियों में है. वहीं, ईडी पर हमले की घटना के बाद से ही टीएमसी नेता शाहजहां शेख फरार हैं.

अब तक 18 गिरफ्तार

बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमले की घटना को 49 दिन बीत गये हैं. अभी तक तृणमूल नेता शाहजहां शेख का पता नहीं चल सका है. ऐसे में ईडी एक बार फिर सक्रिय हो गई है. शुक्रवार सुबह से ही कोलकाता और उसके आसपास कई जगहों पर ईडी तलाशी ले रही है. मालूम हो कि मामले में पुलिस ने अब तक तृणमूल कांग्रेस के दो नेता और शाहजहां के एक करीबी सहयोगी सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : सुकांत मजूमदार ने कहा, शेख शाहजहां की जब तक नहीं होगी गिरफ्तारी धरना रहेगा जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें