16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: कोयला कारोबारी इजहार अंसारी हजारीबाग से अरेस्ट, कोल लिंकेज केस में छापेमारी के बाद ईडी ने दबोचा

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 3 मार्च 2023 को इजहार अंसारी के आवास समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी. मिल्लत कॉलोनी स्थित घर में छापेमारी के दौरान घर में 3.58 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए थे. दूसरी बार ईडी ने छापेमारी कर इजहार अंसारी को अरेस्ट कर लिया.

हजारीबाग: कोल लिंकेज केस में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि शाम 7:50 बजे इनकी गिरफ्तारी हुई है. ईडी के अधिकारियों ने आज मंगलवार की सुबह से हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने दूसरी बार छापेमारी की है. ईडी की टीम सुबह 7 बजे कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के आवास पर पहुंच गयी थी. ईडी की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी दल के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे. इससे पहले इजहार अंसारी के यहां 3 मार्च 2023 को ईडी की छापामारी हुई थी.

रामगढ़ की कोयला फैक्ट्री में भी ईडी की रेड

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. सुबह से आवास व ऑफिस में छापेमारी के बाद देर शाम को ईडी ने अरेस्ट कर लिया. शाम 7:50 बजे गिरफ्तारी की गयी है. हजारीबाग के अलावा रामगढ़ जिला स्थित फैक्ट्री में भी ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की. आपको बता दें कि कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगबार में इजहार अंसारी की कोयले की फैक्ट्री है.

Also Read: झारखंड में फिर ईडी की छापेमारी, कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर दूसरी बार रेड

ईडी ने पहली बार 14 ठिकानों पर की थी छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 3 मार्च 2023 को इजहार अंसारी के आवास समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी. मिल्लत कॉलोनी स्थित घर में छापेमारी के दौरान घर में 3.58 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए थे. जेएसएमडीसी के कोयला लिंकेज से संबंधित कागजात भी जब्त किए गए थे. हजारीबाग डेमोटांड़, बरही, पंचमाधव, जरबा, 15 माइल स्थित फैक्ट्री और रामगढ़ जिले के बोंगाबार में फैक्ट्री समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी थी.

Also Read: प्रभात खबर झारखंड किसान सम्मान: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 48 को किया सम्मानित, किसानों को बताया समाज की रीढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें