ED Action in West Bengal: पश्चिम बंगाल में ईडी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गयी है. ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह कोलकाता के कई स्थानों पर छापा मारा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज 8 से 10 टीमें जांच के लिए निकली हैं. जानकारी के मुताबिक, ईडी दो मामलों की जांच कर रही है. एक राशन भ्रष्टाचार से जुड़ा है, वहीं दूसरा स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ा है.
जांचकर्ताओं की एक टीम न्यू अलीपुर में एक ऊंची इमारत पर पहुंच गई है. टीम न्यू अलीपुर के व्यवसायी सुनील कायन के घर की तलाशी ले रही है. ईडी सूत्रों के मुताबिक व्यवसायी सुनील कायन की कंपनी वित्तीय लेनदेन से जुड़ी है. संस्था के निदेशक सुनील हैं. वह स्टॉक एक्सचेंज कारोबार से जुड़े हैं.
बागुइओ स्थित एक आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है. ईडी की टीम साल्ट लेक आईबी ब्लॉक भी पहुंची, वहां भी टीम एक घर में तलाशी ले रही है. ईडी ने बागुईआटी थाने के हल्दीराम स्थित पीएस मैग्नम में भी एक कारोबारी के घर पर छापेमारी की है. ईडी की टीम मेट्रोपोलिटन सेक्टर-बी, 131 पते पर दाखिल हुई. ईडी की टीम 2 अधिकारियों और कुछ फोर्स को वहीं छोड़कर दोबारा बाहर आई और P57B के पते पर पहुंची.
Also Read: पश्चिम बंगाल : शाहजहां शेख ने ईडी मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की
Also Read: पश्चिम बंगाल : अदालत ने ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच के संबंध में एकल पीठ के आदेश पर रोक लगाई