15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के 4 सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह होगी पढ़ाई, 2 मई को सीएम हेमंत नये भवन का करेंगे उद्घाटन

हजारीबाग में चार उत्कृष्ट स्कूल के नये भवन का उद्घाटन और नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार दो मई, 2023 को करेंगे. इसके साथ ही इन उत्कृष्ट विद्यालयों में निजी स्कूलों की भांति सीबीएसआई आधारित पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी.

हजारीबाग, आरिफ : हजारीबाग जिले के चार सरकारी स्कूलों में अब निजी स्कूलों की तरह पढ़ाई होगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिले में चार उत्कृष्ट स्कूल भवन का उद्घाटन सह नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ मंगलवार दो मई, 2023 को मुख्यमंत्री रांची से ऑनलाइन करेंगे. इसके साथ ही इन चारों स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे.

हजारीबाग के ये हैं चार उत्कृष्ट विद्यालय

प्लस टू गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल सभागार से शिक्षा विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यक्रम से जुड़ेंगे. शहर के प्लस टू जिला स्कूल, प्लस टू गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, बरही अनुमंडल में मॉडल स्कूल (बरही) एवं चुरचू प्रखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (चुरचू) उत्कृष्ट स्कूल (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) घोषित है. अब इन स्कूलों में निजी विद्यालयों की तरह सीबीएसई आधारित विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे.

सात मई तक विद्यार्थियों का होगा एडमिशन

वर्ष 2021 में उत्कृष्ट स्कूल बनने के बाद दो वर्षों में रख-रखाव, बेहतर क्लास रूम, लाइब्रेरी, शिक्षक सदन, हॉल, प्राचार्य भवन अन्य कई विकास कार्य चालू स्कूल में किए गए हैं. इस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए. इन स्कूलों में सत्र 2023-24 से कक्षा छह से आठवीं तक विद्यार्थियों का नामांकन कार्य 28 अप्रैल से शुरू है. इसे सात मई तक पूरा किया जायेगा. अगले सत्र 2024-25 में सभी चार स्कूलों में कक्षा एक से पढ़ाई होगी.

Also Read: Jharkhand: कोल परियोजना अवैध खनन मामले में डीएफओ ने दी दो अलग अलग रिपोर्ट, सीसीएफ करेगा जांच

करीब 10 एकड़ में फैला है प्लस टू जिला स्कूल

इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्लस टू जिला स्कूल 9.56 एकड़ एरिया में फैला है. इसमें स्कूल, छात्रावास के आलावा बड़ा खेल मैदान है. इसकी स्थापना वर्ष 1885 में हुई. पहले स्कूल के नाम 36 एकड़ एरिया था. इसमें सरकारी बीएड कॉलेज, पुलिस हॉस्टल एवं हरिजन छात्रावास बनाया गया है. बता दें कि राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय भवन का उद्घाटन सह नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें