Jagarnath Mahto: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो नहीं रहे. राज्यवासियों के टाइगर और राजनीतिक दिग्गज ने चेन्नई में आज अंतिम सांस ली. बता दें कि साल 2020 में उनका चेन्नई के MJM अस्पताल में उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया था. राज्य के लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध मंत्री जगरनाथ महतो अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब मशहूर थे. झारखंड में स्थानीय नीति की मांग को लेकर उन्होंने हमेशा से आवाज बुलंद किया था. स्वास्थ्य से ग्रसित जगरनाथ महतो अपनी बीमारी के बावजूद हमेशा से राज्य के बड़े मुद्दों में अपनी संलिप्तता रखते थे.
अपनी भाषा में बात करते थे लोबिन-जगरनाथ
साथ ही जेएमएम के दिग्गज नेताओं में से एक लोबिन हेंब्रम से भी उनके संबंध हमेशा चर्चा में बने रहे है. प्रभात खबर से खास बातचीत में लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जगरनाथ महतो से जाने से उन्हें गहरा सदमा लगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि समय पर अगर किसी आदमी की मृत्यु हो तो दुख कम होता है, लेकिन टाइगर जगरनाथ महतो का इस तरह समय से पहले छोड़कर जाना बहुत की दुखदायी है. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री जब बीमार थे तब हमेशा वो उनका हाल चाल पूछते थे और खयाल रखने की सलाह देते थे. लेकिन इसपर उनका जवाब आता था कि मुझे कुछ नहीं होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जब भी हम मिलते थे तो अपनी भाषा में बात किया करते थे.
Also Read: VIDEO: झारखंड ‘टाइगर’ Jagarnath Mahto नहीं रहे, सुबह करीब 6.30 बजे ली आखिरी सांस
राजनीतिक परिचय से पहले मित्र से जगरनाथ
लोबिन हेंब्रम ने बताया कि जगरनाथ महतो का जाना उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है और इससे वो आघात है. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत पहले से मेरी और उनकी मित्रता थी. स्थानीय के मुद्दे पर उनके जवाब और उनके पक्ष से हमेशा जगरनाथ महतो खुश रहते थे. उन्होंने कहा कि राज्य ने एक हीरा खो दिया है. साथ ही इस दुख की घड़ी में राज्यवासियों और उनके शोक संतप्त परिवार को शक्ति देने की कामना की और कहा कि जगरनाथ महतो की आत्मा को शांति मिले.