21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आप जानते हैं आपके फेवरेट बॉलीवुड स्‍टार्स कितने पढ़े लिखे हैं ? यहां जानें…

bollywood stars educational qualifications: बॉलीवुड सेलेब्‍स अपनी अदायगी से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इन सितारों ने कहां तक पढ़ाई की है. प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, विक्‍की कौशल, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ से लेकर अनुष्‍का शर्मा तक कईयों के पास बड़ी डिग्रियां है तो कईयों ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.

बॉलीवुड सेलेब्‍स अपनी अदायगी से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इन सितारों ने कहां तक पढ़ाई की है. प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, विक्‍की कौशल, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ से लेकर अनुष्‍का शर्मा तक कईयों के पास बड़ी डिग्रियां है तो कईयों ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. जानें आपके फेवरेट सितारों की पढ़ाई के बारे में…

प्रियंका चोपड़ा– पूर्व मिस वर्ल्‍ड ने प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में तीन साल तक स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके आगे की पढ़ाई उन्‍होंने भारत में आर्मी स्कूल, बरेली से पूरी की. उन्होंने मुंबई में जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्‍होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. इसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड में डेब्‍यू किया.

आलिया भट्ट– आलिया भट्ट ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से पूरी की. लेकिन कॉलेज में इंट्री करने से पहले उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” में इंट्री कर ली.

करीना कपूर– करीना ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में दो साल तक पढ़ाई की. इसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से माइक्रो कंप्यूटर में तीन महीने का कोर्स किया. उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में एक साल तक पढ़ाई की , लेकिन एक अभिनेत्री बनने के लिए उन्‍होंने एक साल बाद ही इसे छोड़ दिया.

Also Read: बेहद आलीशान दिखता है सैफ अली खान- करीना कपूर का पटौदी पैलेस, 800 करोड़ रुपये है कीमत

अनुष्‍का शर्मा– अनुष्‍का ने बैंगलोर के आर्मी स्कूल से पढ़ाई की, और माउंट कार्मेल कॉलेज (बैंगलोर) से आर्ट्स में डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया.

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन– ऐश्वर्या ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए जिसके बाद उन्होंने माटुंगा में डीजी रूपारेल कॉलेज में दाखिला लिया.1994 में, उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और उनके मॉडलिंग करियर ने उड़ान भरी और उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

कैटरीना कैफ– हांगकांग में जन्मी, कैटरीना कैफ अपने लगातार स्थानांतरण के कारण घर-स्कूल में पढ़ती थी (वह फ्रांस, जापान, स्विटजरलैंड, पोलैंड में रहती थी) वह कभी भी नियमित स्कूल नहीं गई. इस बॉलीवुड दिवा ने अपना पहला मॉडलिंग असाइनमेंट तब लिया जब वह सिर्फ 14 साल की थी. इसके बाद उन्‍होंने मॉडलिंग और फिर बॉलीवुड में डेब्‍यू किया.

दीपिका पादुकोण– दीपिका का जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था, कुछ समय बाद वह फैमिली के साथ बेंगलुरु शिफ्ट हो गईं, जब वह केवल एक साल की थी. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सोफिया हाई स्कूल से पूरी की, और उन्होंने माउंट कार्मेल कॉलेज में 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई की, लेकिन उन्होंने मॉडलिंग और अभिनय के लिए इसे छोड़ दिया.

आयुष्‍मान खुराना– आयुष्मान ने इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की. इसके बाद उन्‍होंने स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन स्टडीज़, पंजाब यूनिवर्सिटी से से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की.

आमिर खान– ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ नाम से मशहूर जिन्होंने 3 इडियट्स के वैज्ञानिक फुंसुख वांगडू की भूमिका निभाई थी, लेकिन रीयल में कहानी थोड़ी अलग है. जैसे ही आमिर ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, उन्होंने बॉलीवुड में इंट्री की और उनकी पढ़ाई पूरी तरह बंद हो गई.

सुशांत सिंह राजपूत– सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) किया. वह फिजिक्‍स में नेशनल ओलंपियाड विजेता भी हैं.

वरुण धवन– वरुण के पास नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी, यूके से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री है.

शाहरुख खान– शाहरुख खान ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्‍स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने गए, लेकिन अभिनय में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उन्‍होंने पढ़ाई छोड़ दी.

रणदीप हुड्डा– रणदीन ने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया.

अमिताभ बच्‍चन– अमिताभ नैनीताल शेरवुड कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से आर्ट्स और साइंस में दो दोहरे अंक हासिल किए. इसके अलावा, उन्हें ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है.

रणबीर कपूर– “बर्फी” एक्‍टर ने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में गए, लेकिन फिर स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स में फिल्म-मेकिंग सीखने के लिए न्यूयॉर्क शहर आ गए. इसके बाद उन्होंने ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट में अभिनय किया.

रणवीर सिंह– रणवीर सिंह हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे. उन्होंने मुंबई में एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया, लेकिन फिर इसे छोड़ दिया और यूएसए चले गए जहां उन्होंने इंडियाना विश्वविद्यालय से अपनी बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की.

राजकुमार राव– राजकुमार ने डीयू के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई की और क्षितिज रिपर्टरी और श्री राम सेंटर के साथ थिएटर किया. साल 2006 में, वह पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में शामिल हो गए.

जॉन अब्राहम– जॉन अब्राहम ने बॉम्बे स्कॉटिश हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की (ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन उनके क्‍लासमेट थे!), अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए उन्‍होंने जय हिंद कॉलेज में दाखिला लिया. उन्होंने मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट से MBA किया और कुछ समय कॉर्पोरेट जगत में काम करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा.

विक्‍की कौशल– विक्की के पास मुंबई के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की डिग्री है.

टाइगर श्रॉफ– उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की. 12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद, टाइगर ने कभी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया. इसके बजाय, उन्होंने अपनी बॉडी, एक्टिंग और डांस को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें