15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में 332 करोड़ की लागत से बन रही आठ लेन सड़क, दुकानदार कर लगे हैं अवैध कब्जा

अतिक्रमण धनबाद की सड़कों की नियति बन गयी है. यहां सड़क बनी नहीं कि उसपर कब्जा शुरू हो जाता है. यही हाल कांको मठ से गोल बिल्डिंग तक 332 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का भी है. इस सड़क का 70 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है और अभी से ही दुकानदार इस पर कब्जा करने लगे हैं.

Dhanbad News: अतिक्रमण धनबाद की सड़कों की नियति बन गयी है. यहां सड़क बनी नहीं कि उसपर कब्जा शुरू हो जाता है. यही हाल कांको मठ से गोल बिल्डिंग तक 332 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का भी है. इस सड़क का 70 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है और अभी से ही दुकानदार इस पर कब्जा करने लगे हैं. दुकानदारों ने फुटपाथ लेन तक अपने प्रतिष्ठानों की सीढ़ियां बढ़ा दी हैं. ऐसे में अस्पताल, रेस्टोरेंट व होटलों में आये लोगों की गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी की जा रही हैं. 20 किलोमीटर तक बन रही इस सड़क पर सबसे खराब स्थिति बिरसा चौक की है. इससे तंग आकर साज (स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड) ने प्रशासन से सड़क से अतिक्रमण हटाने में मदद मांगी है.

40 में से 30 पुलिया का निर्माण पूरा

आठ लेन सड़क का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया है. दिसंबर 2022 तक काम पूरा करना था लेकिन जो स्थिति है उसे देखते हुए मार्च 2023 तक काम पूरा होने की संभावना है. इस सड़क पर 40 पुलियाें का निर्माण होना है. इनमें से 30 पुलिया का काम पूरा हो गया है. सड़क के दोनों तरफ नाला बनाया जा रहा है.

Also Read: DVC पुटकी के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी, शहर में 10 घंटे बिजली कटौती शुरू
मेमको मोड़ पर बनेगा बड़ा जंक्शन, हटेगी पुलिस चौकी

मेमको मोड़ पर बड़ा जंक्शन बनेगा. यहां से पुलिस चौकी हटायी जायेगी. इसकी अनुमति मिल गयी है. सप्ताह-दस दिन में यहां से पुलिस चौकी हटा ली जायेगी. जंक्शन में चारों तरफ क्रॉसिंग थोड़ा ऊंचा रखा जायेगा ताकि गाड़ियां आसानी से निकल सके.

16 लोगों को अब तक नहीं मिला मुआवजा

इस सड़क के निर्माण के लिए जिन लोगों की जमीन ली गयी है उनमें से 16 लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. वर्ष 2015 में वर्ल्ड बैंक के सर्व में 273 स्पॉट चुने गये थे. इसके लिए 7.50 करोड़ रुपये मुआवजा राशि निर्गत की गयी थी. इसमें से लगभग सात करोड़ रुपये मुआवजा का भुगतान हो चुका है. वहीं 16 लाभुकों को लगभग 50 लाख रुपये मुआवजा राशि का भुगतान करना है.

बिरसा चौक से काको मठ तक काम की गति धीमी

साज के मुताबिक बिरसा चौक से काको मठ तक काम की गति थोड़ी धीमी है. यहां त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन काम कर रहा है. काको मठ के पास तीन बड़ी पुलिया बनायी जा रही है. दो पुलिया का काम पूरा हो गया है, जबकि सेंट्रल पुलिया का काम अभी शेष है. वहीं मुआवजा नहीं मिलने से कुछ जगहों पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. जबकि बिरसा चौक से गोल बिल्डिंग तक काम तेजी से चल रहा है. मार्च तक इसे पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें