25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: पांच महीने से गायब है बेटा, कार्रवाई न होने पर मां-बाप ने SSP ऑफिस के बाहर दिया धरना

Bareilly News: बरेली में पांच महीने पहले घर से परीक्षा देने गया युवक अभी तक वापस नहीं लौटा है. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं, जिससे निराश मां-बाप ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पांच महीने पहले घर से परीक्षा देने गया युवक अभी तक घर नहीं लौटा है. परिजनों ने काफी तलाश की, मगर, वह नहीं मिला. इससे निराश मां-बाप ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया. उन्होंने लापता बेटे को बरामद करने व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.

13 सितंबर से गायब है युवक

बरेली देहात के बिशारतगंज थाने के गांव अतरछेड़ी निवासी दिनेश अपनी पत्नी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कार्यालय के गेट पर काफी देर तक धरना दिया. उनका कहना है कि बेटा शिवम पिछले साल 13 सितंबर को परीक्षा देने के लिए जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था. वह स्नातक पास कर चुका था, तो नौकरी की तलाश में था. घर से जाने के बाद शिवम का मोबाइल फोन बंद हो गया. उससे बातचीत नहीं हो सकी.

Also Read: बरेली में सपा प्रत्याशी को EVM में छेड़छाड़ का खतरा, स्ट्रॉग रूम के गेट की कागजी सील टूटने का आरोप
युवती ने फोन पर शिवम के अलीगढ़ में होने की दी सूचना

शाम को एक युवती ने उसके घर वालों को फोन से सूचना दी कि शिवम अलीगढ़ गया है, तब शिवम को उसके घर वाले तलाशने के लिए अलीगढ़ पहुंचे, लेकिन शिवम नहीं मिला. उसका बैग एक होटल के कमरे में मिला. इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई, लेकिन पुलिस ने लगभग पांच माह गुजरने के बाद भी शिवम का पता नहीं लगा सकी.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में पहले पोस्टल, फिर ईवीएम के वोटों की गिनती, चार घंटे में आ जाएंगे रिजल्ट
युवती समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

परिजनों ने शिवम के अलीगढ़ में होने की सूचना देने वाली युवती और तीन अन्य लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने पांच माह गुजरने के बावजूद ना तो शिवम को तलाशा, ना ही सूचना देने वाली युवती और उसके घर वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की. इससे परेशान मां-बाप ने एसएसपी कार्यालय के दरवाजे पर धरना देते हुए अपने लापता बेटे को बरामद करने की मांग की.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें