Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा जिला प्रशासन ने सामुदायिक पुस्तकालय के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष पहल की है. अब सभी प्रखंडों में एल्डर्स क्लब बनाया जा रहा है, जहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी. इसमें कैरम बोर्ड, लूडो, शतरंज, टीवी सेट, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, किताबें जैसी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं, ताकि वरिष्ठ नागरिक बेस्ट क्वालिटी टाइम बीता सकें. वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डर्स क्लब का शुभारंभ डीसी फैज अक अहमद मुमताज एवं वरिष्ठ नागरिकों ने गुरुवार को किया. यहां बुजुर्गों के मनोरंजन की खास व्यवस्था की गयी है.
जामताड़ा डीसी ने बताया कि पुराने एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों को चिन्हित कर उन भवनों का जीर्णोद्धार कर एल्डर्स क्लब का रूप दिया गया है. ये वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनोखी पहल है. उन्होंने बताया कि अभी तो शुरुआत है, आगे शेष 5 प्रखंडों में जल्द ही एल्डर्स क्लब की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगती हैं. इसलिए बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए कुछ करने की आवश्यकता महसूस की. वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसी जगह शुरू करना चाहता था, जहां वे आराम से अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बीता सकें. दूर दराज से आए वरिष्ठ नागरिक कुछ देर बैठ के आराम कर सकें. अपनी समस्या को साझा कर सकें, जिससे उनका मन हल्का हो. मौके पर डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर इदरीसी, बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी, प्रमुख किरण कुमारी बेसरा सहित अन्य उपस्थित थे.
एल्डर्स क्लब के लिए मैनेजमेंट एंड मेंटेनेंस कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी क्लब की देखरेख के लिए जिम्मेवार होगी. इसमें कुल 10 सदस्य होंगे. वहीं दूसरी कमेटी एजुकेशन एंड इंटरटेनमेंट कमेटी है. इस कमेटी में कुल 5 सदस्य होंगे. जिसमें जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल रहेंगे. इस कमेटी का मूल दायित्व क्लब में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का संचालन करना एवं समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करना. हेल्थ कमिटी में कमेटी के अध्यक्ष असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी होंगे. इसके अलावा उनको सहयोग करने के लिए और 3 सदस्य रहेंगे. इस कमेटी का दायित्व होगा कि वह महीने में एक बार प्रत्येक क्लब में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुजुर्ग नागरिकों की स्वास्थ जांच कराएंगे. ट्रेनिंग एंड काउंसलिंग कमेटी में कुल 5 सदस्य होंगे. जिसमें प्रशासन की ओर से अग्रणी बैंक प्रबंधक जामताड़ा रहेंगे. मेंटेनेंस ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन कमिटी के सदस्य एसडीओ, संबंधित सीओ तथा थाना प्रभारी एवं इसके अलावा क्लब के दो बुजुर्ग सदस्य रहेंगे.
रिपोर्ट : उमेश कुमार