13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से हाथी की मौत, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

पूर्वी सिंहभूम में पिछले कई दिनों से हाथी खेत में धान खाने के लिए आ रहे थे इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग स्थानीय अधिकारियों को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसका नतीजा है कि या घटना हुई है. हाथी के मौत के बाद उसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुड़ गई.

पूर्वी सिंहभूम के भाटीन पंचायत अंतर्गत व जादूगोड़ा-नरवा मुख्य सड़क इंडियन पेट्रोल पम्प के 800 मीटर दूर भाटीन गांव की खेत में करंट लगने से हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. हाथी की उम्र 60 से ऊपर बताई जा रही है. हालांकि उसकी उम्र को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. यह घटना सोमवार रात की है. मांगलवार सुबह जब ग्रामीण खेत में पहुंचे तो हाथी को मृत अवस्था में पाया.

बताया जा रहा है कि खेत के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि हाथी सूड़ ऊपर किया होगा और उसी दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई.

हाथी के मौत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हाथी खेत में धान खाने के लिए आ रहे थे इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग स्थानीय अधिकारियों को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसका नतीजा है कि या घटना हुई है. हाथी के मौत के बाद उसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुड़ गई. मृत हाथी को सिंदूर टीका लगाया.

Also Read: चतरा में नक्सलियों का तांडव : सड़क निर्माण में लगी दो JCB मशीन को किया आग के हवाले
पोस्टमार्टम के लिए जुटी वन विभाग टीम

हाथी के मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग हरकत में आई है. विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय थाना के को भी सूचित कर दिया गया है पहुंच चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें