सिमरिया: प्रखंड की जांगी पंचायत के जरही गांव में बुधवार की अहले सुबह दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने सात एकड़ में लगी गेहूं, राई व आलू की फसल को खाकर व रौंद कर बर्बाद कर दिया. गांव के रामसागर सिंह की दो एकड़, उमेश कुमार सिंह की दो एकड़, वीरेंद्र सिंह की एक एकड़, राजेंद्र सिंह, प्यारेलाल सिंह, सकेंदर सिंह की एक एकड़ व सरिता देवी (पति सुभाष सिंह) की एक एकड़ जमीन में लगी फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. किसानों ने बताया कि सुबह चार से पांच बजे के बीच हाथियों का झुंड आ धमका और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने ढोल बाजे व पटाखे के सहारे हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में दो हाथी थे. किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन विभाग के कर्मियों के नहीं आने पर नाराजगी जतायी.
विधायक ने लिया भंडरा की तैयारी का जायजा
लातेहार जिला मुख्यालय स्थित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 31वें वार्षिकोत्सव को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान चल रहा है. 20 फरवरी को कलश यात्रा के साथ इसकी शुरुआत हुई थी. वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन विधायक सह श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक बैद्यनाथ राम ने आयोजन की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर के दूसरे तल्ले में 22 फरवरी को होने वाले भंडारा की तैयारी का अवलोकन किया. इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, विनोद कुमार साहू आदि मौजूद थे़