22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tesla Robot Attack Human: एलन मस्क की टेस्ला फैक्ट्री में रोबोट ने स्टाफ को पटक कर पीटा, खून निकाला

Elon Musk Tesla Gigafactory Texas Worker Injured By Robot News - टेस्ला के एक कर्मचारी पर रोबोट ने हमला किया और उसका खून निकाल दिया. घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि रोबोट की पकड़ से बच कर निकलने के बाद जब वह इंजीनियर बाहर की ओर भागा, तो खून की धारा बन गई थी.

Tesla Factory Robot Attack : सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ और शाहरुख खान की ‘रा.वन’ जैसी फिल्मों में आपने देखा होगा कि मानव द्वारा तैयार किया गया रोबोट, मानव के लिए ही कैसे खतरा बन जाता है. यह कल्पना अब हकीकत बनती नजर आ रही है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐसा सच में हुआ है. यह घटना एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री के अंदर की है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला के एक कर्मचारी पर रोबोट ने हमला किया और उसका खून निकाल दिया. खबर है कि कंपनी ने दो साल तक इस घटना को दबा कर रखा था.

टेस्ला के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमले की खबर

टेस्ला के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ यह दुर्घटना घटी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा 2021 में हुआ, लेकिन इसकी जानकारी अब हाल ही में सामने आयी है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह इंजीनियर टेस्ला की टेक्सास के ऑस्टिन स्थित फैक्ट्री में काम कर रहा था. इस बीच खराब हो चुके एक रोबोट ने उस पर हमला बोल दिया. घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने इमरजेंसी स्टॉप का बटन दबा दिया और इससे उसकी जान बच पाई. हमले में पीड़ित कर्मचारी के बाएं हाथ पर घाव हो गया.

Also Read: Elon Musk की कंपनी Tesla लायी ऐसा रोबोट, जो कर सकता है इंसानों की तरह कई काम

रोबोट ने जकड़ लिया था पीठ और हाथ

जिस समय इंजीनियर पर रोबोट ने हमला किया, उस समय वह इंजीनियर रोबोट को कंट्रोल करने वाले सॉफ्टवेयर को प्रोग्राम कर रहा था. उसने एल्युमिनियम की शीट काटने वाले दो रोबोट को डिसेबल कर लिया था, ताकि वह उन्हें ठीक का काम पर लगा सके. इस बीच गलती से तीसरा रोबोट डिसेबल नहीं हो पाया. इसने इंजीनियर पर हमला बोल दिया और उसे जमीन पर पटक दिया. इसके बाद उसके हाथों और पीठ को जकड़ लिया. इसके बाद उसका खून बहने लगा. यह देखकर वहां मौजूद एक कर्मचारी ने इमरजेंसी स्टॉप बटन दबा दिया. इसके बाद ही इंजीनियर रोबोट की पकड़ से छूट पाया.

बाहर भागा इंजीनियर, तो खून की धारा बह गई

घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि रोबोट की पकड़ से बच कर निकलने के बाद जब वह इंजीनियर बाहर की ओर भागा, तो खून की धारा बन गई थी. इस घटना की रिपोर्ट ट्रेविस काउंटी के अधिकारियों और स्वास्थ्य एजेंसियों को दी गई. इस रिपोर्ट की एक कॉपी बाहर आ गई है. इसके मुताबिक, इंजीनियर के शरीर पर किसी चीज से कटने के घाव थे. टेस्ला ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Also Read: Grok AI चैटबॉट क्या है? X के प्रीमियम मेंबर्स को Elon Musk देंगे यह सौगात

रोबोट से होने वाले जोखिम बढ़े

टेस्ला फैक्ट्री की इस घटना का खुलासा ट्रैविस काउंटी और संघीय रेगुलेटरों को दायर की गई 2021 की रिपोर्ट में हुआ है. वहीं, 2021 या 2022 में टेक्सास कारखाने में टेस्ला की ओर से नियामकों को किसी अन्य रोबोट से जुड़ी चोट के बारे में सूचना नहीं दी गई थी. इस घटना के बारे में जानकारी ऐसे समय में आयी है, जब हाल के दिनों ने रोबोट से होने वाले जोखिम बढ़े हैं. कई कंपनियों में रोबोट से होने वाली चोट और शतरंज के एक खिलाड़ी की उंगली तोड़ने वाले रोबोट के मामले इसी साल सामने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें